मप्र के रीवा और मंडला में दो अलग- अलग सड़क हादसों में यात्री बस पलटी, स्कूली बच्चों समेत कई यात्री घायल
रीवा/ मंडला, 30 अगस्त (हि.स.)। मध्य प्रदेश के रीवा और मंडला जिलाें में शनिवार सुबह हुए दाे अलग अलग हादसाें में यात्री बस पलट गई। दाेनाें हादसाें में स्कूली बच्चाें समेत करीब तीन दर्जन से ज्यादा लाेग घायल हुए है। दाेनाें ही हादसाें में बस चालक घटना के
रीवा  में   यात्री बस पलटी


मंडला में यात्री बस पलटी


रीवा/ मंडला, 30 अगस्त (हि.स.)। मध्य प्रदेश के रीवा और मंडला जिलाें में शनिवार सुबह हुए दाे अलग अलग हादसाें में यात्री बस पलट गई। दाेनाें हादसाें में स्कूली बच्चाें समेत करीब तीन दर्जन से ज्यादा लाेग घायल हुए है। दाेनाें ही हादसाें में बस चालक घटना के बाद माैके से फरार हाे गए। पुलिस ने दाेनाें मामलाें में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

पहला मामला रीवा जिले के चोरहटा थाना क्षेत्र के कुल्लू मोड़ का है। जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह करीब 8 बजे सेमरिया से रीवा आ रही भारत ट्रेवल्स की तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर पलट गई। बस में कुल 25 यात्री सवार थे, जिनमें से 12 को मामूली चोटें आईं। गनीमत रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, चालक बस को तेज रफ्तार और लापरवाही से चला रहा था। यात्रियों ने कई बार उसे धीमा चलाने और सतर्क रहने की सलाह दी, लेकिन उसने अनसुना कर दिया। तभी सामने से आ रहे वाहन को बचाने की कोशिश में नियंत्रण खो दिया, जिससे बस पलट गई। राहत की बात यह रही कि हादसे में किसी की जन हानि नहीं हुई। घटना के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया।

हादसे के तुरंत बाद स्थानीय ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू किया। सूचना मिलते ही चोरहटा थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और यात्रियों को बाहर निकाला। घायल यात्रियों को एंबुलेंस के जरिए संजय गांधी अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस बस चालक की तलाश में जुटी है और पूरे मामले की जांच की जा रही है। संजय गांधी अस्पताल के सीएमओ डॉ. यत्नेश त्रिपाठी ने बताया कि सभी घायलों की हालत स्थिर है। किसी को भी गंभीर चोट नहीं आई है। सभी को प्राथमिक उपचार के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है। केवल दो घायलों को एहतियातन ऑब्जर्वेशन में रखा गया है। चोरहटा थाना प्रभारी आशीष मिश्रा ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस ने तुरंत रेस्क्यू शुरू किया और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

मंडला में यात्री बस पलटी, 20 यात्री घायल

दूसरा मामला मंडला जिले का है। यहां निवास थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह एक यात्री बस पलट गई। जानकारी के मुताबिक, यात्री बस बबलिया के घुघरी मार्ग से जबलपुर जा रही थी, तभी मंडला मार्ग के बीच ग्राम सिंगपुर में अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में 20 यात्री घायल हो गए। बस में कुल 40 यात्री सवार थे, जिनमें स्कूली बच्चे भी शामिल थे। हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत मदद के लिए आगे आकर बस के कांच तोड़कर यात्रियों को बाहर निकाला। निवास थाना प्रभारी वर्षा पटेल पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचीं। सभी घायलों को एम्बुलेंस से निवास अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। एक्सीडेंट के बाद बस ड्राइवर और परिचालक मौके से फरार हो गए। पुलिस ने बताया कि बस की मैकेनिकल जांच के बाद ही दुर्घटना का कारण स्पष्ट हो सकेगा। फिलहाल पुलिस फरार चालक की तलाश कर रही है। मामले की जांच जारी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नेहा पांडे