पानीपत रेडक्रॉस में 150 प्रशिक्षुओं ने ली नशे से दूर रहने की शपथ
पानीपत, 30 अगस्त (हि.स.)। पानीपत जिला रेडक्रास भवन में प्राथमिक सहायता का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे 150 प्रशिक्षुओं को नशे से दूर रहने व रक्तदान हेतु जागरूक करने के लिए शपथ दिलवाई गई। सचिव गौरव राम करण ने बताया कि रेडक्रास सोसाइटी के भवन के प्रागंण
नशे से दूर रहने की शपथ लेते प्रशिक्षु


पानीपत, 30 अगस्त (हि.स.)। पानीपत जिला रेडक्रास भवन में प्राथमिक सहायता का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे 150 प्रशिक्षुओं को नशे से दूर रहने व रक्तदान हेतु जागरूक करने के लिए शपथ दिलवाई गई।

सचिव गौरव राम करण ने बताया कि रेडक्रास सोसाइटी के भवन के प्रागंण में प्राथमिक सहायता प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रशिक्षुओं को हरमेश चन्द, जिला प्रशिक्षण अधिकारी, रेडक्रास पानीपत द्वारा युवाओं को प्रेरित करते हुए नशीली वस्तुओं और पदार्थों के सेवन से होने वाले नुकसानों के बारे में अवगत करवाते हुए कहा कि नशे की बुरी आदत से शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ता है।

युवाओं को नशे की आदत से बचना चाहिए। नशे के कारण व्यक्ति मानसिक, पारिवारिक वा सामाजिक रूप से पिछड़ जाता है और समाज भी उसे घृणा की दृष्टि से देखता है, परंतु हमें नशा करने वाले व्यक्तियों को जागरूक करके समाज की मुख्य धारा से जोड़ना चाहिए, ताकि वह भी नशा छोड़कर स्वस्थ जीवन यापन कर सकें। उन्होंने जानकारी दी कि एक तंदुरूस्त व्यक्ति साल में चार बार रक्तदान कर सकता है और कई लोगों की जान बचा सकता है। रक्तदान करके हमे किसी जरूरतमंद को जीवनदान प्रदान कर सकते है। जिला प्रशिक्षण अधिकारी हरमेश चन्द ने प्रतिभागियों को नशा ना करने वा नशे के आदी व्यक्तियों को नशा छोड़ने तथा रक्तदान करने हेतु प्रेरित करते हुए अन्य लोगों को जागरूक करने हेतु शपथ दिलवाई।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल वर्मा