पानीपत: लिव इन में रहती मां ने बेटियों को घर से निकाला,मामला दर्ज
पानीपत, 30 अगस्त (हि.स.)। पानीपत के स्थित रोशन महल में लिव इन में रह रही महिला ने अपनी दो बच्चियों को बुरी तरह मारपीट कर शुक्रवार की रात को घर से निकाल दिया। बच्चियों को रात के समय बाजार में रोता देख पड़ोसी ने समाजसेवियों से संपर्क किया और बच्चियों
पानीपत में कलियुगी मां द्वारा घर से निकाली गई दो बच्चियां


पानीपत, 30 अगस्त (हि.स.)। पानीपत के स्थित रोशन महल में लिव इन में रह रही महिला ने अपनी दो बच्चियों को बुरी तरह मारपीट कर शुक्रवार की रात को घर से निकाल दिया। बच्चियों को रात के समय बाजार में रोता देख पड़ोसी ने समाजसेवियों से संपर्क किया और बच्चियों को लेकर सिटी थाने में पहुंचे। वहीं मामले में पुलिस ने सिविल अस्पताल से बच्चियों का इलाज करवाया और केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

दुकानदार अमन उप्पल ने बताया कि रोशन महल में उनकी दुकान के साथ मकान में एक महिला जोगिंद्र नामक लड़के के साथ किराए पर रहती है। महिला की शादी हरि सिंह चौक के युवक के साथ हुई थी, जिसे छोड़कर महिला यहां सौदापुर के लड़के के साथ लिव इन में रह रही थी। महिला द्वारा अपने लड़के को पति के पास छोड़ा हुआ है, जबकि दो बच्चियों को अपने साथ रोशन महल में ही रखा हुआ था। दुकानदारों का कहना है कि महिला समुदाय विशेष से है, जबकि लड़का कुम्हार जाति से है।

दुकानदारों ने बताया कि महिला बच्चियों से लोगों के घरों में बर्तन साफ करने का काम करवाती थी और आए दिन बच्चियों के साथ बुरी तरह मारपीट करती थी। रात को महिला ने लड़के के साथ मिलकर दोनों बच्चियों से बुरी तरह मारपीट करने के बाद घर से निकाल दिया। वहीं रात को पड़ोसी ने बच्चियों को देखा और पूछताछ की। जिस पर बच्चियों ने अपनी सारी सच्चाई पड़ोसी व्यक्ति को बताई। दुकानदारों ने इकट्ठा होकर मामले की सूचना समाजसेवी सविता आर्या को दी और बच्चियों को लेकर सिटी थाने पहुंचे, जहां पुलिस से बच्चियों को न्याय दिलाने की मांग की। थाना सिटी पुलिस ने शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पड़ोसियों के पूछने पर बच्चियों ने बताया कि माता-पिता दोनों मिलकर मारते-पीटते है, कुछ दिन पहले मारपीट कर गर्म चिमटे से दागा था और डंडा मारकर पैर तोड़ दिया था। हमसे लोगों के घरों में बर्तन साफ करवाने का काम करवाया जाता है, विरोध करने पर दोनों मिलकर पीटते है। इस संबंध में इंस्पेक्टर दीवान सिंह ने बताया कि मामले में शिकायत के आधार पर शनिवार को केस दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है। जांच के बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल वर्मा