Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पानीपत, 30 अगस्त (हि.स.)। पानीपत शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए सोमवार से ऑड-ईवन फार्मूला लागू हाेगा। शहर में रात दिन दौड़ रहे ई रिक्शा, ऑटो व अवैध वाहनों पर भी प्रशासन रोक लगा सकता है। इसी को लेकर प्रशासन ने की ई रिक्शा चालकों और ऑटो चालकों के साथ ऑड-ईवन फार्मूला लागू करने को लेकर बैठक की। उपायुक्त विरेंदर कुमार दहिया और पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह ने नया कदम उठाया है। जिले में “ऑड-ईवन फार्मूला” सोमवार एक सितंबर से लागू किया जा रहा है।
फिलहाल इसका पहला ट्रायल कुछ वाहनों पर सप्ताह भर किया जाएगा। जिसके बाद परिणामों का आकलन कर प्रशासन की सहमति पर आगे निर्णय लिया जाएगा। इसी संबंध में शनिवार को जिला सचिवालय सभागार में निगम के अतिरिक्त आयुक्त विवेक चौधरी और ट्रैफिक पुलिस उप अधीक्षक सुरेश सैनी ने शहर के ऑटो चालकों और ई रिक्शा चालकों के प्रतिनिधियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की और कुछ आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।
उन्होंने बैठक में सुझाव भी मांगे। प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि अगर ट्रायल सफल रहा तो इसे बड़े पैमाने पर पूरे जिले में लागू किया जाएगा। प्रशासन ने वाहन चालकों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि यातायात नियमों का पालन सभी की जिम्मेदारी है और इस फार्मूले से शहर को बड़ी राहत मिलेगी।
विवेक चौधरी ने बताया कि इस फार्मूले का मुख्य उद्देश्य सड़क पर लगने वाले जाम को कम करना, ईंधन की बचत करना और सड़क हादसों को रोकना है।
ट्रैफिक पुलिस उप अधीक्षक सुरेश सैनी ने बताया कि शहर में रात दिन दौड़ते 4032 ई रिक्शा और 3414 ऑटो रिक्शा के रजिस्ट्रेशन के अंतिम अंक को ऑड-ईवन में शामिल करके उसे लागू किया जा रहा है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल वर्मा