Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
वाराणसी, 30 अगस्त (हि.स.)। वाराणसी में हरिहरपुर के डी. भारत सेलिब्रेशन लॉन में शनिवार को सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) की वाराणसी मंडल की समीक्षा बैठक हुई। बैठक में पार्टी के अध्यक्ष और मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि संगठन की ताक़त कार्यकर्ताओं में है, आप सबकी मेहनत ही हमारी सबसे बड़ी पूंजी है। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी की नीतियों और विचारधारा को गाँव-गाँव, घर-घर तक पहुँचाना हमारी प्राथमिक जिम्मेदारी है।
मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को न्याय दिलाना ही हमारा उद्देश्य है। आने वाले समय में हर कार्यकर्ता की भूमिका और भी महत्वपूर्ण होगी, इसलिए सभी पूरी निष्ठा से कार्य करें।
बैठक में अध्यक्ष ओमप्रकाश ने संगठन विस्तार, भविष्य की रणनीति एवं जनता की समस्याओं के समाधान पर विशेष चर्चा की। इसके बाद मंत्री ओमप्रकाश राजभर अपने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ सिहोरवा पहुंचे और वहां जन चौपाल लगाकर लोगों की समस्याएँ सुनीं। मंत्री ओमप्रकाश ने लोगों के समस्याओं पर समाधान का आश्वासन दिया।
इसके उपरांत मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने पार्टी के शुभचिंतक भोला राजभर के आवास पर जलपान कर वहां भी ग्रामवासियों से आत्मीय संवाद स्थापित किया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श.चन्द्र