Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
मंडी, 30 अगस्त (हि.स.)। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सुंदरनगर में नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत विभिन्न जागरूकता गतिविधियों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने वॉकाथॉन, मैराथॉन एवं एंटी-ड्रग्स ह्यूमन चेन जैसी गतिविधियों में बढ़-चढ़कर भाग लिया। वॉकाथॉन के दौरान प्रशिक्षुओं ने नगर के विभिन्न मार्गों पर पैदल मार्च निकालकर लोगों को नशे से दूर रहने और स्वस्थ जीवन अपनाने का संदेश दिया। हाथों में बैनर और स्लोगन लिए प्रशिक्षुओं ने नशा मुक्ति के नारों से वातावरण को गुंजायमान किया।
मैराथॉन में युवाओं ने पूरे उत्साह और जोश के साथ भाग लेकर यह संदेश दिया कि नशा रहित जीवन ही स्वस्थ और सशक्त जीवन का आधार है। मैराथन प्रतियोगिता में फिटर द्वितीय वर्ष के पारस शर्मा ने पहला, इलेक्ट्रॉनिक्स द्वितीय वर्ष के रमन ने दूसरा और एमएमवी द्वितीय वर्ष के अविनाश ने तीसरा स्थान हासिल किया।
वहीं, संस्थान परिसर में आयोजित एंटी-ड्रग्स ह्यूमन चेन में प्रशिक्षुओं, अनुदेशकों एवं स्टाफ ने मिलकर मानव श्रृंखला बनाकर एकजुटता का परिचय दिया। मैराथन में पारस शर्मा फिटर द्वितीय वर्ष ने पहला, रमन इलेक्ट्रॉनिक्स द्वितीय वर्ष ने दूसरा और अविनाश एमएमवी द्वितीय वर्ष ने तीसरा स्थान हासिल किया। इस अवसर पर संस्थान के अनुदेशक वीरेंद्र गर्ग, सतीश कुमार, रविंद्र नायक, सतपाल एवं प्रेम सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहे। सभी ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया और नशा मुक्त समाज के निर्माण का संकल्प दोहराया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा