Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नारनौल, 30 अगस्त (हि.स.)।हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ के बी.वॉक. रिटेल एंड लॉजिस्टिक्स मैनेजमेंट विभाग द्वारा शनिवार को ऑन कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया। इस प्लेसमेंट ड्राइव में विभाग के 20 विद्यार्थियों का प्रतिष्ठित लेंसकार्ट कंपनी में चयन हुआ है। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेशवर कुमार ने कहा कि विद्यार्थियों का यह चयन शिक्षकों के मार्गदर्शन तथा विद्यार्थियों की मेहनत व विश्वविद्यालय द्वारा प्रदान की गई गुणवत्तापूर्ण कौशल विकास आधारित शिक्षा का परिणाम है।
विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ लाइफ लाँग लर्निंग के डीन प्रो. आशीष माथुर ने कैपस प्लेसमेंट ड्राइव आयोजित करने के लिए विभाग को बधाई दी तथा विद्यार्थियों को लक्ष्य के प्रति एकाग्र होकर कार्य करने के लिए प्रेरित किया। इस प्लेसमेंट ड्राइव के आयोजक एवं विभाग के समन्वयक डॉ. सुयश मिश्रा ने बताया कि विभाग इस प्लेसमेंट ड्राइव में विभाग के 20 विद्यार्थियों नितेश, पायल, मुस्कान, प्रेम, रौनक, रितिका, निखिल, दीपक, रविंद्र, हर्ष कुमार, मनीष, हर्ष त्यागी, अंकित, देवेंद्र, कृष्णा, निषितदीप, रवि, संजीव, साहिल और सचिन का चयन देश की प्रतिष्ठित कंपनी लेंसकार्ट में हुआ है। उन्होंने बताया कि लेंसकार्ट के अधिकारियों ने विश्वविद्यालय का दौरा कर साक्षात्कार के विभिन्न चरणों के माध्यम से विद्यार्थियों का कौशल जांचने के पश्चात चयन किया है। विश्वविद्यालय के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल की उपनिदेशक डॉ. दिव्या ने भी चयनित विद्यार्थियों को बधाई दी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्याम सुंदर शुक्ला