एनआईए ने माओवादी संगठन के पांच कैडरों के खिलाफ विशेष अदालत में दायर किया आरोप पत्र
रायपुर, 30 अगस्त (हि.स.)। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने सीपीआई (माओवादी) आतंकी संगठन के 5 कार्यकर्ताओं/कैडरों के खिलाफ छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में 2023 में एक भारतीय सेना के जवान की हत्या में शामिल होने का आरोप पत्र दायर किया है। एनआईए द्वारा श
एनआईए ने माओवादी संगठन के पांच कैडरों के खिलाफ विशेष अदालत में दायर किया आरोप पत्र


रायपुर, 30 अगस्त (हि.स.)। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने सीपीआई (माओवादी) आतंकी संगठन के 5 कार्यकर्ताओं/कैडरों के खिलाफ छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में 2023 में एक भारतीय सेना के जवान की हत्या में शामिल होने का आरोप पत्र दायर किया है।

एनआईए द्वारा शनिवार को जारी विज्ञप्ति में बताया गया कि शुक्रवार को छत्तीसगढ़ के जगदलपुर स्थित एनआईए की विशेष अदालत में दायर पूरक आरोप पत्र में आरोपितों भवन लाल जैन, सुरेश कुमार सलाम, शैलेंद्र कुमार बघेल, अंदूराम सलाम और सोनू हेमला पर आईपीसी, शस्त्र अधिनियम और यूए(पी) अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत आरोप लगाए गए हैं।

एनआईए की विज्ञप्ति के अनुसार भारतीय सेना के एक जवान मोतीराम अचला की फरवरी 2023 में कांकेर जिले के आमाबेड़ा क्षेत्र के उसेली गांव के मेले में सीपीआई (माओवादी) के सशस्त्र कार्यकर्ताओं ने गोली मारकर हत्या कर दी थी, जब वह अपने परिवार से मिलने गए थे। जांच में पता चला कि भवन लाल जैन, सुरेश कुमार सलाम, शैलेंद्र कुमार बघेल और अंदूराम सलाम सक्रिय ओवर ग्राउंड वर्कर(ओजीडब्ल्यूएस) थे और सोनू हेमला सीपीआई (माओवादी) के उत्तर बस्तर संभाग के कुयेमारी एरिया कमेटी का एक सशस्त्र कार्यकर्ता था। एक अन्य वरिष्ठ माओवादी नेता के साथ, उन्होंने मोतीराम अचला की पहचान की और स्थानीय बाजार में उसकी हत्या कर दी। एनआईए ने इस साल मार्च में स्थानीय लोगों के मन में दहशत पैदा करने की साजिश के सिलसिले में सभी पांचों को गिरफ्तार किया था।

------------

हिन्दुस्थान समाचार / केशव केदारनाथ शर्मा