हिसार : तय समय में कार्य करे एंजेसी, नहीं तो होगी कार्रवाई : निगमायुक्त नीरज
निगमायुक्त ने टाउन पार्क के नवीनीकरण के कार्यों का किया निरीक्षणहिसार, 30 अगस्त (हि.स.)। निगमायुक्त नीरज ने शहर के विकास कार्यो का निरीक्षण किया। इस दौरान निगमायुक्त अधिकारियों के साथ टाउन पार्क पहुंचे और टाउन पार्क में चल रहे नवीनीकरण के कार्यों का
निर्माण कार्यों का निरीक्षण करते निगमायुक्त नीरज एवं अन्य अधिकारी।


निगमायुक्त ने टाउन पार्क के नवीनीकरण के कार्यों का किया निरीक्षणहिसार, 30 अगस्त (हि.स.)। निगमायुक्त नीरज ने शहर के विकास कार्यो का निरीक्षण किया। इस दौरान निगमायुक्त अधिकारियों के साथ टाउन पार्क पहुंचे और टाउन पार्क में चल रहे नवीनीकरण के कार्यों का निरीक्षण किया।निरीक्षण में पाया गया कि मेन गेट, ऑडिटोरियम, झील में पत्थर लगाने का कार्य, लाईटों के कार्य, बागवानी के कार्य लगभग 80 प्रतिशत हो चुका है। हालांकि पार्क के पीछे के कार्य, शौचालयों का कार्य और पार्किंग आदि कार्यों में देरी पाएगी गई। निगमायुक्त ने शनिवार का इस निरीक्षण के दौरान अधिकारियों, ठेकेदार और कंसल्टेंसी एजेंसी को निर्धारित तय समय में बाकी सभी कार्य पूर्ण किए जाए। साथ उन्होंने कार्य में देरी के लिए दोनों एंजेसियों को कड़ी फटकार लगाई और चेतावनी दी कि अगर तय समय में कार्य पूरा नहीं हुआ तो विभागीय कार्रवाई की जाएगी। निरीक्षण के दौरान एक्सईएन जयवीर डूडी, एमई अमित बेरवाल, जेई अजय सिहाग, ठेकेदार और कसंल्टैन्सी एंजेसी से संदीप सैनी मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर