Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नई दिल्ली, 30 अगस्त (हि.स.)। वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) में भारत की जीडीपी ग्रोथ 6.5 फीसदी से बढ़कर 7.8 फीसदी पहुंचने पर केंद्रीय आवास और शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बधाई दी और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो साझा करते हुए टैरिफ विवाद पर इशारों-इशारों पर अमेरिकी राष्ट्रपति पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भारत जब अपने पैरों पर खड़ा होता है तो फिर पीछे मुड़कर नहीं देखता। दुनिया के जिन देशों को भारत की ताकत का एहसास नहीं है, उन्हें एहसास हो जाए कि भारत किसी के सामने झुकने वाला नहीं है।
मनोहर लाल ने इस वृद्धि को वैश्विक चुनौतियों और अनिश्चितताओं के बावजूद प्राप्त की गई महत्वपूर्ण सफलता बताया। उन्होंने कहा कि वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में भारत की 7.8% की विकास दर ने उन सभी समीकरणों को ध्वस्त कर दिया है जिन्होंने भारतीय अर्थव्यवस्था को 'डेड इकॉनमी' करार दिया था। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी और देश के मेहनतकश नागरिकों को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी और कहा कि यह सफलता देशवासियों की मेहनत और सामर्थ्य का परिणाम है। उन्होंने कहा कि यह आंकड़े ऐसे समय में आए हैं जब अमेरिकी टैरिफ के कारण देश के लोग संशय में थे।
देश की जीडीपी में इस वृद्धि का प्रमुख कारण मैन्युफैक्चरिंग, सर्विस और एग्रीकल्चर सेक्टर का बेहतर प्रदर्शन रहा है। इन क्षेत्रों में सुधार और वृद्धि ने भारतीय अर्थव्यवस्था को मजबूत किया, जिससे जीडीपी में यह उछाल आया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रशांत शेखर