Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
- सरस्वती बाल विद्या मंदिर, आंध्रो (इंफाल) परिसर का अजय कुमार भल्ला ने किया भ्रमण
इंफाल, 30 अगस्त (हि.स.)। शिक्षा जीवन को जीने की कला सिखाती है। एक शिक्षित नागरिक ही देश का एक सशक्त व्यक्तित्व का निर्माण करता है। यह बातें मणिपुर के राज्यपाल अजय कुमार भल्ला ने बच्चों से संवाद करते हुए कहा। शनिवार काे वह उत्तर पूर्वांचल जनजाति सेवा समिति, मणिपुर द्वारा संचालित विद्यालय सरस्वती बाल विद्या मंदिर, आंध्रो (इंफाल) पहुंचे थे।
इस दाैरान विद्यालय की व्यवस्था को देख राज्यपाल बेहद प्रसन्न हुए और परिसर का भ्रमण भी किया।
राज्यपाल जब स्कूल पहुंचे ताे विद्यालय परिसर में विद्यार्थियों ने स्वागत गीत से उनका स्वागत किया गया। इस दाैरान उत्तर पूर्वांचल जनजाति सेवा समिति, मणिपुर के अध्यक्ष यशवंत शर्मा ने बताया कि वर्ष 1978 में इस आवासीय विद्यालय की स्थापना हुई थी। जिससे आंध्रों क्षेत्र के लोगों को शिक्षा के माध्यम से पिछड़े समाज के बच्चों को मुख्यधारा में जोड़ा जाए।
राज्यपाल ने विद्यालय प्रबंधन से बच्चों की बेहतर शिक्षा को जारी रखने की सलाह दी। इस मौके पर प्रबंधन समिति के अन्य पदाधिकारी, विद्यालय के शिक्षक, शिक्षिकाएं एवं विद्यार्थी मौजूद थे।-------------------------
हिन्दुस्थान समाचार / अरविन्द राय