ड्यूटी से लौट रहे दो भाइयों पर चाकू से हमला, एक की मौत
नई दिल्ली, 30 अगस्त (हि.स.)। दक्षिण जिले के मालवीय नगर के खिड़की एक्सटेंशन में शुक्रवार देर रात ड्यूटी से घर लौट रहे दो मौसेरे भाइयों पर चार बदमाशों ने चाकू से ताबड़तोड़ कई वार किए। इसमें एक की अस्पताल में माैत हाे गई जबकि दूसरा एम्स ट्रॉमा सेंटर में
ड्यूटी से लौट रहे दो भाइयों पर चाकू से हमला, एक की मौत


नई दिल्ली, 30 अगस्त (हि.स.)। दक्षिण जिले के मालवीय नगर के खिड़की एक्सटेंशन में शुक्रवार देर रात ड्यूटी से घर लौट रहे दो मौसेरे भाइयों पर चार बदमाशों ने चाकू से ताबड़तोड़ कई वार किए। इसमें एक की अस्पताल में माैत हाे गई जबकि दूसरा एम्स ट्रॉमा सेंटर में वेंटिलेटर पर है। इस दाैरान खून से लथपथ हालत में दोनों युवक काफी देर तक सड़क पर पड़े रहे। सूचना के बाद माैके पर पहुंचे परिजनाें ने दोनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया जहां एक युवक की मौत हो गई जबकि दूसरे को एम्स ट्रॉमा सेंटर में वेंटिलेटर पर रखा गया है।

दक्षिण जिले के डीसीपी अंकित चौहान ने बताया कि शुक्रवार देर रात करीब 2.08 बजे मालवीय नगर पुलिस को खिड़की एक्सटेंशन के जे ब्लॉक में दो लड़कों को चाकू मारने की सूचना मिली। दोनों को मदन मोहन मालवीय अस्पताल ले जाया गया। वहां विवेक नामक युवक को मृत घोषित कर दिया गया वहीं अमन की गंभीर हालत देखते हुए उसे एम्स ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया। अस्पताल में अमन को वेंटिलेटर पर रखा गया है। मृतक की पहचान विवेक (19) के रूप में हुई है। घायल युवक का नाम अमन है। इस संबंध में पुलिस ने दो मुकदमा दर्ज किया है। बताया जा रहा है कि वारदात के बाद हमलावरों ने इलाके में लूटपाट की वारदात को भी अंजाम दिया। पुलिस आरोपितों की तलाश में छापेमारी कर रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी