Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कानपुर, 30 अगस्त (हि. स.)। उत्तर प्रदेश में कानपुर जनपद के कंपनी बाग़ में स्थित चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के अधीन संचालित कृषि अभियंत्रण संकाय,दुग्ध प्रौद्योगिकी महाविद्यालय एवं मत्स्य महाविद्यालय इटावा के संयुक्त तत्वाधान में कृषि इंजीनियरिंग कॉलेज के सभागार में विद्यार्थियों को उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वपूर्ण योजना के अंतर्गत टेबलेट वितरण का कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के तौर पर इटावा सदर विधायक सरिता भदौरिया उपस्थित हुई। यह जानकारी शनिवार को सीएसए के कुलपति डॉ. आनंद कुमार सिंह ने दी।
कुलपति ने बताया कि मुख्य अतिथि सदर विधायक सरिता भदौरिया का स्वागत अधिष्ठाता डॉक्टर एनके शर्मा और डॉक्टर अजीत सिंह ने पुष्पगुच्छ और मोमेंटो देकर किया। डॉक्टर डी सिंह और डॉक्टर हरिश्चंद्र ने मुख्य अतिथि को पटका पहनाकर स्वागत किया। वहीं डॉक्टर के के पटेल ने मुख्य अतिथि के साथ आए हुए अतिथियों का स्वागत पटका पहनाकर किया। कार्यक्रम में विधायक ने सरकार की महत्वपूर्ण योजना के बारे में विद्यार्थियों से चर्चा की। उन्होंने अपने हाथों से सभी उपयुक्त विद्यार्थियों को टैबलेट प्रदान किए।
कार्यक्रम का संचालन डॉ श्वेता दुबे ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ. राजीव सिंह, इंजी. एम ए हुसैन, डॉ. अरुण कुमार, विमल यादव, राजेश यादव, मनोज कुमार , विनय कुमार, रोहित रंजन ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
हिन्दुस्थान समाचार / मो0 महमूद