एमजीसीयू में 31 अगस्त को होगा नवागंतुक छात्र दीक्षारंभ सामारोह
माेतिहारी, 30 अगस्त (हि.स.)।महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के नवागंतुक छात्र दीक्षारंभ कार्यक्रम 31 अगस्त 2025 को प्रातः 11:00 बजे महात्मा गांधी सभागार में आयोजित होगा। इसकी जानकारी देते हुए कुलपति प्रो. संजय श्रीवास्तव,दीक्षारंभ समन्वय समिति क
दीक्षारंभ कार्यक्रम की जानकारी देते कुलपति


माेतिहारी, 30 अगस्त (हि.स.)।महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के नवागंतुक छात्र दीक्षारंभ कार्यक्रम 31 अगस्त 2025 को प्रातः 11:00 बजे महात्मा गांधी सभागार में आयोजित होगा। इसकी जानकारी देते हुए कुलपति प्रो. संजय श्रीवास्तव,दीक्षारंभ समन्वय समिति के अध्यक्ष प्रो. प्रसून दत्त सिंह, जनसंपर्क प्रकोष्ठ के संयोजक डॉ. श्यामनंदन, तथा विश्वविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी डॉ. शेफालिका मिश्रा ने शनिवार को संयुक्त रूप से पत्रकारो बताया कि इस अवसर पर संतीश चंद्र दुबे, राज्य मंत्री , कोयला एवं खान मंत्रालय, मुख्य अतिथि के रूप में पधारेंगे। वही राधा मोहन सिंह, सांसद और पूर्व कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री; डॉ. राजभूषण चौधरी, राज्य मंत्री, जल शक्ति मंत्रालय और प्रो. के. एन. सिंह, कुलपति, केंद्रीय विश्वविद्यालय, दक्षिण बिहार कार्यक्रम में सम्मानित अतिथि के रूप में उपस्थित होंगे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. संजय श्रीवास्तव करेंगे।दीक्षारंभ कार्यक्रम का उद्देश्य को बताते हुए उन्होने कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से नवप्रवेशी छात्रों को विश्वविद्यालय की शैक्षणिक परंपरा, भारतीय ज्ञान-परंपरा एवं मूल्यों से जोड़ना है, ताकि वे उच्च शिक्षा की नई यात्रा को आत्मविश्वास और प्रेरणा के साथ आरंभ कर सकें।रविवार के दिन में आयोजित इस औपचारिक समारोह के अतिरिक्त, संध्या में एक सांस्कृतिक संध्या का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमें विश्वविद्यालय के छात्र अपनी विविध प्रतिभाओं का प्रदर्शन करेंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार