Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नई दिल्ली, 30 अगस्त (हि.स.)। दक्षिण-पूर्वी जिला पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने मेवात के कुख्यात गैंगस्टर पप्पी उर्फ पप्पू (37) को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया। मौके से पुलिस ने एक सेमी-ऑटोमैटिक पिस्टल, चार जिंदा कारतूस और चोरी की बाइक बरामद की।
दक्षिण-पूर्वीजिले के डीसीपी डाॅ. हेमंत तिवारी ने शनिवार शाम प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि 29 अगस्त की रात एसटीएफ को सूचना मिली थी कि पप्पी बाइक पर तुगलकाबाद गांव रोड, ओखला इलाके में आने वाला है। पुलिस टीम ने घेराबंदी की। जैसे ही आरोपित वहां पहुंचा, उसने रुकने के बजाय बाइक छोड़कर पिस्टल निकाल ली और पुलिस पर फायरिंग कर दी। गोली कांस्टेबल वीरेंद्र सिंह की बुलेटप्रूफ जैकेट पर लगी। जिससे उनकी जान बच गई। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायर किया और आरोपित के पैर में गोली लग गई। उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया।
पुलिस के अनुसार, आरोपित पप्पी उर्फ पप्पू मूल रूप से गांव सहसन, थाना जुरहेरा, जिला डीग (राजस्थान) का रहने वाला है। वह लंबे समय से दिल्ली-एनसीआर समेत कई राज्यों में सक्रिय था और हाल ही में उसने अपना गिरोह दक्षिण भारत तक फैला दिया था। साल 2018 में आरोपित ने उदयपुर पुलिस पर छापा मारने गई टीम पर भी फायरिंग की थी। इतना ही नहीं, केरल पुलिस की स्पेशल टीम ने भी उसे दो एटीएम डकैती (करीब 35 लाख रुपये) के मामलों में गिरफ्तार किया था।
-------------
हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी