ऋषिकेश में अवैध निर्माणों पर एमडीडीए की सख्त कार्रवाई, कई बहुमंजिला इमारतें सील
देहरादून, 30 अगस्त (हि.स.)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) ने अवैध निर्माणों पर सख्त कार्रवाई की है। एमडीडीए उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने स्पष्ट कहा कि नियमों को ताक पर रखकर किए जा रहे अनधिकृत निर्म
ऋषिकेश में अवैध निर्माणों पर एमडीडीए की सख्त कार्रवाई, कई बहुमंजिला इमारतें सील


देहरादून, 30 अगस्त (हि.स.)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) ने अवैध निर्माणों पर सख्त कार्रवाई की है। एमडीडीए उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने स्पष्ट कहा कि नियमों को ताक पर रखकर किए जा रहे अनधिकृत निर्माण किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे।

मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) क्षेत्र अतंर्गत ऋषिकेश और आसपास के क्षेत्रों में कई अवैध निर्माणों के विरुद्ध सील की कार्रवाई करते हुए ऋषिकेश शहर में अखण्ड आश्रम गली नंबर-4, आवास विकास के समीप श्री पुजारा, एंव विस्थापित गली नंबर-10 व 11 में बहुमंजिला इमारतों पर कार्रवाई करते हुए निर्माणों को सील किया गया। मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण, द्वारा गठित टीम संयुक्त सचिव के नेतृत्व में कार्रवाई की गई। एमडीडीए उपाध्यक्ष के स्पष्ट निर्देश हैं कि जो भी मानचित्र स्वीकृति के बिना अवैध निर्माण करेगा उसके विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई प्राधिकरण द्वारा अमल में लायी जायेगी।

आज ऋषिकेश में गली नंबर-10, निर्मल बाग बी, विरशानित में लगभग 20×30 फीट क्षेत्रफल में भू-तल से लेकर तृतीय तल तक बिना स्वीकृति का निर्माण पाया गया। यह उत्तराखण्ड नगर एवं ग्राम नियोजन एवं विकास अधिनियम 1973 का स्पष्ट उल्लंघन था। प्राधिकरण ने पहले ही निर्माणकर्ताओं को नोटिस जारी किया था, लेकिन समयावधि में कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला।

इसके बाद 25 अगस्त 2025 को अंतिम अवसर दिया गया, फिर भी कोई कार्रवाई नहीं की गई। इसके बाद एमडीडीए ने उक्त भवन को सील कर दिया गया। पुलिस बल की मौजूदगी में सीलिंग की कार्रवाई की गई। एमडीडीए उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर अवैध निर्माणों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। जो लोग बिना अनुमति निर्माण कर रहे हैं, उनके खिलाफ आगे भी इसी तरह की कार्यवाई जारी रहेगी। मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) क्षेत्र अतंर्गत नियमों का उल्लंघन किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

----

हिन्दुस्थान समाचार / विनोद पोखरियाल