इंडोर स्टेडियम में वॉलीबॉल का विरोध, धर्मशाला बैडमिंटन क्लब ने जताया रोष
धर्मशाला, 30 अगस्त (हि.स.)। स्पोर्ट्स सिटी धर्मशाला के इंडोर स्टेडियम में वॉलीबॉल खेल शुरू करने के प्रस्ताव को लेकर विवाद गहरा गया है। बैडमिंटन क्लब के सदस्यों ने इस कदम का कड़ा विरोध करते हुए शनिवार को जिला खेल अधिकारी से मुलाकात की और अपनी आपत्ति द
इंडोर स्टेडियम में वॉलीबॉल का विरोध, धर्मशाला बैडमिंटन क्लब ने जताया रोष


धर्मशाला, 30 अगस्त (हि.स.)। स्पोर्ट्स सिटी धर्मशाला के इंडोर स्टेडियम में वॉलीबॉल खेल शुरू करने के प्रस्ताव को लेकर विवाद गहरा गया है। बैडमिंटन क्लब के सदस्यों ने इस कदम का कड़ा विरोध करते हुए शनिवार को जिला खेल अधिकारी से मुलाकात की और अपनी आपत्ति दर्ज कराई। क्लब के सदस्यों का कहना है कि स्टेडियम में पहले से ही कई खेल चल रहे हैं और वॉलीबॉल जैसे खेल को शामिल करने से मौजूदा खिलाड़ियों को परेशानी होगी।

​बैडमिंटन क्लब धर्मशाला के अध्यक्ष वीरेंद्र शर्मा ने बताया कि इंडोर स्टेडियम में पहले से ही बैडमिंटन, ताइक्वांडो, टेबल टेनिस और कबड्डी जैसे खेल सफलतापूर्वक आयोजित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि वॉलीबॉल के लिए स्टेडियम में जगह बनाना संभव नहीं है। शर्मा ने आरोप लगाया कि साई हॉस्टल के प्रभारी ने कांगड़ा के सांसद के सामने इंडोर स्टेडियम में वॉलीबॉल को शामिल करने का प्रस्ताव रखा है।

​शर्मा ने बताया कि हाल ही में बैडमिंटन हॉल का नवीनीकरण किया गया है। उन्होंने चिंता जताते हुए कहा कि वॉलीबॉल खेलने से हाल ही में किए गए पेंट को नुकसान पहुंचा है। उन्होंने कहा कि अगर इंडोर स्टेडियम में चल रहे खेलों के अलावा किसी और खेल को शामिल करने का प्रयास किया गया, तो इसका पुरजोर विरोध किया जाएगा।

​वीरेंद्र शर्मा ने यह भी बताया कि कई बार बड़े आयोजनों के दौरान इंडोर स्टेडियम का उपयोग खिलाड़ियों के ठहरने के लिए किया जाता है, जबकि यह भवन विशेष रूप से खेलों के लिए बनाया गया है। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि वे इंडोर स्टेडियम में वॉलीबॉल को किसी भी कीमत पर शुरू नहीं होने देंगे और अगर ऐसा किया जाता है तो इसका कड़ा विरोध किया जाएगा।

​इस मामले पर युवा सेवाएं एवं खेल विभाग, जिला कांगड़ा के अधिकारी रविशंकर ने कहा कि वे इस पूरे मामले की गंभीरता से जांच करेंगे और एक सकारात्मक समाधान निकालने का प्रयास करेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / सतेंद्र धलारिया