Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
धर्मशाला, 30 अगस्त (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन डीएलएड की रिअपीयर परीक्षा का परिणाम शनिवार को घोषित कर दिया। डीएलएड पार्ट एक और द्वितीय का परिणाम बोर्ड ने घोषित करके बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है। डीएलएड पार्ट एक के बैच 2023-25 का परीक्षा परिणाम 51.64 प्रतिशत रहा है। इस परीक्षा में 335 छात्र परीक्षा में बैठे थे जिनमें 173 पास हुए जबकि 107 को दोबारा रिअपीयर घोषित किया गया है। 55 छात्र पीआरएस घोषित किये गए हैं।
इसी तरह डीएलएड पार्ट दो के बैच 2022-24 का परीक्षा परिणाम 71.43 प्रतिशत रहा। इस परीक्षा में 91 छात्र परीक्षा में बैठे थे जिनमें 65 पास हुए जबकि 9 को दोबारा रिअपीयर घोषित किया गया है। 17 छात्र पीआरएस घोषित किये गए हैं। बोर्ड सचिव डॉ मेजर विशाल शर्मा ने बताया कि पुनर्मूल्यांकन और पुनर्निरीक्षण के लिए आवेदन करने वाले छात्र 4 सितंबर से 18 सितंबर तक कर सकते हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / सतेंद्र धलारिया