Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
धर्मशाला, 30 अगस्त (हि.स.)। पोषण माह के अंतर्गत जिला कांगड़ा में विविध गतिविधियों को सफलतापूर्वक संपन्न करवाने के लिए शनिवार को अतिरिक्त उपायुक्त कांगड़ा विनय कुमार की अध्यक्षता में जिला स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया। डीसी कार्यालय में आयोजित इस बैठक में 12 सितम्बर से 11 अक्तूबर तक चलने वाले पोषण माह को लेकर विस्तार से चर्चा हुई। एडीसी विनय कुमार ने कहा कि समाज और देश के बेहतर भविषय के लिए हम सबको कुपोषण को जड़ से मिटाने के लिए काम करना होगा। उन्होेेंने कहा कि कुपोषण मुक्त समाज के निर्माण के लिये आवश्यक है कि सभी विभाग अपने स्तर पर समन्वित प्रयास करें।
उन्होंने सभी विभागों को इसके लिए साथ मिलकर काम करने के निर्देश दिए और पोषण के बारे में आम समाज के बीच जागरूकता फैलाना पर भी जोर दिया। अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि पोषण अभियान तभी सफल होगा जब समाज की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित हो। उन्होंने कहा कि महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा अन्य विभागों के सहयोग से इस दौरान पोषण को लेकर विभिन्न कार्यक्रम और गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा।
उन्होंने विभागीय अधिकारियों को इस दौरान छः वर्ष से कम आयु के बच्चों, गर्भवती महिलाओं, स्तनपान कराने वाली माताओं तथा किशोर लड़कियों में कुपोषण और एनीमिया से निपटने के लिए व्यापक अभियान चलाने के निर्देश दिए। पोषण पखवाड़े में होने वाली गतिविधियों की जानकारी लेते हुए उन्होंने इसके व्यापक प्रचार प्रसार करने को भी कहा ताकि सभी लोग पोषण पखवाड़े में बढ़ चढ़कर भाग ले सकें।
हिन्दुस्थान समाचार / सतेंद्र धलारिया