Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
मीरजापुर, 30 अगस्त (हि.स.)। लालगंज विकासखंड क्षेत्र में शनिवार को जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार के औचक निरीक्षण में खाद दुकानों की बड़ी अनियमितताएं सामने आईं। डीएम ने मौके पर उर्वरक की खेप सीज करते हुए जिम्मेदारों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान लहंगपुर स्थित सम्राट फर्टिलाइजर में एक ही नाम पर चार बोरी खाद दर्ज मिलीं, जबकि लालगंज बाजार स्थित जायसवाल फर्टिलाइजर के रजिस्टर में जीरो स्टॉक दर्ज पाया गया। वहीं साधन सहकारी समिति में भी रजिस्टर अपडेट न होने पर डीएम ने नाराजगी जताई।
पंजीकृत किसानों से फोन पर कराए गए सत्यापन में अमृतलाल व विजय कुमार के नाम सामने आए। इस पर जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि किसानों को खाद वितरण में पारदर्शिता सुनिश्चित की जाए और किसी भी प्रकार की गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं होगी।
इसी दौरान डीएम ने डिजिटल क्रॉप सर्वे की प्रगति की भी समीक्षा की और बीडीओ शैलेंद्र सिंह को निर्देश दिया कि कमजोर सर्वेयरों को प्रेरित कर कार्य की गति तेज कराई जाए।
निरीक्षण के दौरान एआर अमित पांडेय, एडीओ कोऑपरेटिव डॉ. संजय सिंह समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा