Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
सोनीपत, 30 अगस्त (हि.स.)। मुख्यमंत्री के ओएसडी गजेंद्र फौगाट ने कहा कि नायब सरकार
की दूरदर्शी नीतियों से हरियाणा खेल, कला और संस्कृति के क्षेत्र में पूरे देश में
अग्रणी बनकर उभरा है। वे शनिवार को गोहाना में आयोजित 18वीं राज्य स्तरीय ग्रेपलिंग
प्रतियोगिता के शुभारंभ और गणेश उत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल
हुए। उन्होंने कहा कि गोहाना उनका घर है और यहां आकर हमेशा अपनापन मिलता है। खेलों
के साथ-साथ संस्कृति और परंपराओं को आगे बढ़ाना सभी की जिम्मेदारी है।
फौगाट ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार
उन्हें बेहतर सुविधाएं, संसाधन और मंच उपलब्ध कराकर राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर तक
पहुंचाने के लिए लगातार कार्य कर रही है। इसी कड़ी में हजारों खेल नर्सरियां स्थापित
की जा रही हैं ताकि ग्रामीण खेल प्रतिभाओं को निखारा जा सके।
गोहाना के मुगलपुरा स्थित गणेश क्लब द्वारा आयोजित गणेश उत्सव
में फौगाट ने तिलक कर पूजा-अर्चना की और चुनरी भेंट कर आशीर्वाद लिया। उन्होंने कहा
कि हरियाणा में धर्म और संस्कृति अपनी चरम अवस्था पर हैं। गीता जयंती आज अंतरराष्ट्रीय
स्तर पर मनाई जाती है, जो प्रदेश की सांस्कृतिक पहचान का प्रतीक है। इस अवसर पर ग्रेपलिंग
संघ के अध्यक्ष ओ.पी. नरवाल, नगरपालिका चेयरमैन विरमानी, वरिष्ठ कला निदेशक रविदत्त,
अजय समेत अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना