Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
हरियाणा शहर स्वच्छता अभियान के अंतर्गत गुरुग्राम की मंडियों में चलाया गया विशेष स्वच्छता अभियान
गुरुग्राम, 30 अगस्त (हि.स.)। हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड, गुरुग्राम के जोनल प्रशासक आशुतोष राजन ने शनिवार को कार्यकारी अभियंता कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने हरियाणा शहर स्वच्छता अभियान के अंतर्गत सफाई अभियान में हिस्सा लिया। राजन ने सफाई अभियान में अनुपस्थित पाए गए कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
आशुतोष राजन ने कहा कि सफाई का कार्य सबसे महत्वपूर्ण है और यह अभियान निरंतर जारी रहेगा। साथ ही उन्होंने आमजन से अपील की कि वे अपने आस-पास सफाई रखें और दूसरों को भी इसके प्रति जागरूक करें। उन्होंने कहा कि स्वच्छता अभियान में जिस मार्केट कमेटी का कार्य सबसे उत्कृष्ट रहेगा, उसे पुरस्कृत किया जाएगा।
बता दें कि आज हरियाणा शहर स्वच्छता अभियान के अंतर्गत जिला गुरुग्राम की सभी मार्केट कमेटियों, नई सब्जी मंडी गुरुग्राम, नई अनाज मंडी हेली मंडी, नई अनाज मंडी फर्रुखनगर तथा नई अनाज मंडी सोहना में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस अवसर पर मार्केटिंग बोर्ड के सभी कार्यालयों के कर्मचारियों ने भी सक्रिय रूप से श्रमदान किया।
आशुतोष राजन ने सफाई अभियान के दौरान कर्मचारियों और व्यापारियों को स्वच्छता बनाए रखने की शपथ दिलाई और सभी व्यापारियों को अपने-अपने दुकानों के पास डस्टबिन रखने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि स्वच्छता नियमों की अवहेलना करने वालों के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। साथ ही रेहड़ी-फड़ी लगाने वालों को भी स्वच्छता बनाए रखने और डस्टबिन रखने के निर्देश दिए गए। इन निर्देशों का उल्लंघन करने की स्थिति में उनकी रेहड़ियां जब्त कर ली जाएंगी। इस अवसर पर विनय यादव, जिला विपणन प्रवर्तन अधिकारी, गुरुग्राम, यदुराज यादव, सचिव एवं कार्यकारी अधिकारी, मार्केट कमेटी गुरुग्राम सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे और श्रमदान में भाग लिया।
हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर