राजकीय संस्कृत महाविद्यालय सुंदरनगर में आयोजित एचआईवी एड्स जागरूकता कार्यक्रम
मंडी, 30 अगस्त (हि.स.)। राजकीय संस्कृत महाविद्यालय सुंदरनगर में रेड रिबन क्लब इकाई के तत्वावधान में एचआईवी एड्स विषय पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में नागरिक अस्पताल सुंदरनगर की स्वास्थ्य सलाहकार मनीष प्रभा बतौर मुख्यातिथि उपस्थ
एचआईवी/एड्स जागरूकता कार्यक्रम के दौरान रैड रिबन क्लब की सदस्य।


मंडी, 30 अगस्त (हि.स.)। राजकीय संस्कृत महाविद्यालय सुंदरनगर में रेड रिबन क्लब इकाई के तत्वावधान में एचआईवी एड्स विषय पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में नागरिक अस्पताल सुंदरनगर की स्वास्थ्य सलाहकार मनीष प्रभा बतौर मुख्यातिथि उपस्थित रहीं। कार्यक्रम की शुरुआत में विद्यार्थियों द्वारा एचआईवी एड्स से संबंधित भ्रांतियों को दूर करने और समाज में जागरूकता फैलाने हेतु एक लघु नाटिका प्रस्तुत की गई। विद्यार्थियों के इस प्रयास की सराहना करते हुए मुख्यातिथि मनीष प्रभा ने कहा कि एचआईवी एड्स आज भी वैश्विक स्तर पर एक गंभीर स्वास्थ्य चुनौती है।

उन्होंने बताया कि समाज में फैली गलत धारणाएं और जानकारी की कमी इसके प्रसार को रोकने में सबसे बड़ी बाधा हैं। उन्होंने कहा कि यदि कोई व्यक्ति समय पर जांच और इलाज करवाता है तो एआरटी थेरेपी की मदद से वह लंबा और सामान्य जीवन जी सकता है। उन्होंने बताया कि असुरक्षित यौन संबंध, संक्रमित रक्त चढ़ाना, एक ही सिरिंज का बार-बार उपयोग करना तथा संक्रमित मां से शिशु तक यह संक्रमण फैल सकता है। इससे बचाव के लिए सुरक्षित जीवनशैली अपनाना, समय पर जांच करवाना और सतर्कता अत्यंत आवश्यक है।

उन्होंने रेड रिबन क्लब के सदस्यों से आह्वान किया कि वे युवाओं के बीच जागरूकता फैलाने में सक्रिय भूमिका निभाएं। कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. खुशवंत सिंह ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि शिक्षा का उद्देश्य पुस्तकीय ज्ञान तक सीमित न रहकर समाज में सकारात्मक बदलाव लाना होना चाहिए। इस अवसर पर महाविद्यालय के आचार्य वर्ग, कार्यालय कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा