Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
हिसार, 30 अगस्त (हि.स.)। दयानंद कॉलेज के शारीरिक शिक्षा विभाग की ओर से आयोजित
राष्ट्रीय खेल दिवस को बड़े उत्साह और भव्य तरीके से मनाया। कार्यक्रम का नेतृत्व विभागाध्यक्ष
सुरजीत कौर ने किया। पहले दिन ताइक्वोंडो प्रतियोगिता एवं प्रदर्शन महात्मा हंसराज
हॉल में किया गया और मुख्य अतिथि कार्यवाहक प्राचार्या डॉ. मोनिका रही। निर्णायक की
भूमिका रोहताश कुमार ने निभाई।
इस प्रतियोगिता के आयोजन में विभागाध्यक्ष सुरजीत कौर, सहायक प्राध्यापक सिद्धांत
कुमार और लैब सहायक वीरेंद्र का विशेष योगदान रहा। इसमें छात्रों ने आत्मरक्षा तकनीक
ताइक्वांडो किक्स और स्पेलिंग ड्रिल्स में उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस प्रतियोगिता में
महिला वर्ग में बीए प्रथम वर्ष की प्रिया प्रथम रही, बीए द्वितीय वर्ष की कल्पना गोस्वामी
द्वितीय तथा खुशी तृतीय स्थान पर रही। पुरुष वर्ग में बीए द्वितीय वर्ष के छात्र मोहित
प्रथम, अंकित द्वितीय तथा बीए तृतीय वर्ष के छात्र सुधीर तृतीय स्थान पर रहे।
कार्यक्रम का समापन प्रमाण पत्र वितरण समारोह के साथ हुआ, जिसमें प्रतिभागियों
को उनके समर्पण और सक्रिय भागीदारी के लिए सम्मानित किया गया। खेल दिवस के दूसरे दिन
फिल्म स्क्रीनिंग, शपथ समारोह और संबोधन का आयोजन किया गया। कॉन्फ्रेंस रूम में फिल्म
‘गोल्ड’ की विशेष स्क्रीनिंग
आयोजित की गई, जिसने मेजर ध्यानचंद और भारत की हॉकी विरासत को उजागर किया। छात्रों
ने शपथ ली कि वे खेल भावना, अनुशासन और निष्पक्ष खेल के मूल्यों का पालन करेंगे।
कार्यवाहक
प्राचार्य डॉ. मोनिका ने छात्रों को फिटनेस के महत्व और इसके मानसिक व शारीरिक स्वास्थ्य
पर प्रभाव के बारे में बताया। खेल दिवस के तीसरे दिन आत्मरक्षा कार्यशाला और कार्यक्रम
का समापन हुआ। इसमें छात्रों ने आत्मरक्षा की विभिन्न तकनीकों को सीखा। कार्यक्रम के
समापन समारोह में प्राचार्य डॉ. विक्रमजीत सिंह ने छात्रों को संबोधित किया और उन्हें
खेलों, फिटनेस और अनुशासन के महत्व के बारे में प्रेरित किया। यह तीन दिवसीय राष्ट्रीय
खेल दिवस कार्यक्रम अत्यंत सफल रहा।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर