Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
धमतरी, 30 अगस्त (हि.स.)। गणेश चतुर्थी के अवसर पर धमतरी शहर के विभिन्न वार्डों में भगवान गणेश की प्रतिमाओं की स्थापना की गई है। पंडालों में आकर्षक सजावट और रोशनी के बीच शाम ढलते ही बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन व पूजन के लिए पहुंच रहे हैं। शहर ही नहीं, बल्कि आसपास के ग्राम भटगांव, मुजगहन, लोहरसी, रत्नाबांधा, अर्जुनी, शंकरदाह, श्यामतराई और नवागांव सहित कई गांवों से भी लोग गणेश जी के दर्शन के लिए आ रहे हैं।
पंडालों में आकर्षक प्रकाश व्यवस्था विशेष आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। मौसम खुलने के बाद श्रद्धालुओं की भीड़ लगातार बढ़ रही है। भीड़-भाड़ को देखते हुए पुलिस विभाग ने व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की है। प्रमुख चौक-चौराहों पर पुलिस बल की तैनाती के साथ सीसीटीवी कैमरों से निगरानी भी की जा रही है।
शहर के विभिन्न इलाकों में झांकियों का विशेष आकर्षण है। आमापारा में खाटू श्याम की झांकी, आमातालाब में काल भैरवी मंदिर की झांकी तथा मठ मंदिर चौक के पास भीखू सेठ परिवार द्वारा बनाई गई पौराणिक झांकी श्रद्धालुओं को खूब भा रही है। पंडालों में पूजा-अर्चना के बाद भक्तों को प्रसाद का वितरण भी किया जा रहा है। ढोल-ढमाकों और भजनों की गूंज से वातावरण भक्तिमय हो गया है। गौरतलब है कि धमतरी शहर में इस बार गणेशोत्सव में विशेष उत्साह देखने को मिल रहा है। पंडालों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है और आकर्षक झांकियां धार्मिक आस्था के साथ-साथ सांस्कृतिक उत्सव का माहौल बना रही हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा