Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले राज्य मंत्री ने गुरुग्राम में कृत्रिम अंगों पर आधारित सेमिनार को किया संबोधित
गुरुग्राम, 30 अगस्त (हि.स.)। प्रदेश के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) राजेश नागर ने कहा कि कृत्रिम अंगों द्वारा लोगों के जीवन में सुखद अवसर प्रदान करने वाले सभी चिकित्सक बधाई के पात्र हैं। आप जैसे योग्य चिकित्सक जरूरतमंदों के जीवन में नई रोशनी लाते हैं। उन्होंने यह बात शनिवार को होटल लेमन ट्री में आयोजित इलिजारोव तकनीक पर सेमिनार को संबोधित करते हुए यह बात कही।
राज्य मंत्री राजेश नागर ने कहा कि हरियाणा सरकार अपने सभी नागरिकों को बेहतर अवसर देने का प्रयास करती है लेकिन कुछ लोग शारीरिक अक्षमता के कारण उनका लाभ नहीं उठा सकते हैं। यहां तक अपने परिवार का भरण पोषण करने में कामयाब नहीं हो पाते हैं लेकिन जरूरतमंद लोगों के जीवन रोशनी लाने के लिए आपका कोटि कोटि वंदन करना चाहिए।
हमारी सरकार भी स्वास्थ्य एवं दिव्यांग जनों की सहायता के लिए अनेक कार्य कर रही है। जिससे उनके जीवन स्तर में सुधार देखने को मिल रहा है। लिंब रिकंस्ट्रक्शन सोसाइटी की वार्षिक बैठक में देशभर से आए चिकित्सकों ने कृत्रिम अंगों के विषय में अपनी विशेषज्ञता के बारे में खुल कर चर्चा की।
इससे पहले सोसाइटी के चेयरमैन डॉ राजेश रोहिल्ला, को चेयरमैन डॉ सुनील चेची, सचिव डॉ विनीत वर्मा, कोषाध्यक्ष डॉ वीरेंद्र कुमार ने मंत्री राजेश नागर का यहां पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया। इस सम्मेलन में देशभर से करीब 200 चिकित्सकों ने भागीदारी की। जिनमें इटली से आए डॉ मैराजिया कटनी और डॉ जीयोवानी लोवीसेटी, पीजीआई रोहतक के निदेशक डॉ एसके सिंघल और रजिस्ट्रार एवं आर्थोपेडिक एचओडी डॉ रूप सिंह प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर