ऑपरेशन कालनेमि : 5 छद्मवेषधारी गिरफ्तार
हरिद्वार, 30 अगस्त (हि.स.)। मुख्यमंत्री धामी की पहल पर शुरू किए गए ऑपरेशन कालनेमि के तहत नगर कोतवाली पुलिस में पांच छद्मवेषधारी बाबाओं को गिरफ्तार किया है। एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देश पर ऑपरेशन कालनेमी” को सफल बनाने हेतु छदम् भेषधारियों
आपरेशन कालनेमि के तहत गिरफ्तार


हरिद्वार, 30 अगस्त (हि.स.)। मुख्यमंत्री धामी की पहल पर शुरू किए गए ऑपरेशन कालनेमि के तहत नगर कोतवाली पुलिस में पांच छद्मवेषधारी बाबाओं को गिरफ्तार किया है।

एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देश पर ऑपरेशन कालनेमी” को सफल बनाने हेतु छदम् भेषधारियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत हरिद्वार नगर कोतवाली पुलिस ने हरकीपैडी तथा रोडवेज बस अड्डा क्षेत्र से साधु-संतो के वेशभूषा में घूम रहे 05 ढोंगी बाबाओं को अन्तर्गत धारा-170(2) BNSS हिरासत में लिया। आरोपित अन्य राज्यों के निवासी हैं और यहां आकर धार्मिक मान्यताओं का गलत फायदा उठा रहे थे।

नगर कोतवाल रितेश शाह के अनुसार गिरफ्तार आरोपितों में राजेन्द्र पुरी पुत्र रविन्द्र पुरी निवासी कुतुबपुर थाना शाशगढ जिला बरेली उप्र, उम्र-45 वर्ष, अनुज गिरी पुत्र प्रेमानन्द निवासी परिक्रमा रो़ड हरबंसराय कालोनी वृंद्दावन उप्र, उम्र-45 वर्ष, अनिल नाथ पुत्र बालकनाथ निवासी झुग्गी झोपडी सपेरा बस्ती थाना श्यामपुर जिला हरिद्वार मूल निवासी बरेली उम्र-30 वर्ष, बब्लू पुत्र धर्मवीर निवासी कोसीकला बैडझगेट थाना कोसिकला जिला मथुरा उप्र, उम्र-40 वर्ष व सोनू नाथ पुत्र थारजनाथ निवासी मुकेरी थाना मुकेरी जिला होशियारपुर पंजाब उम्र 47 वर्ष शामिल हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला