Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
गुवाहाटी, 30 अगस्त (हि.स.)। यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को नियंत्रण करने के लिए, पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (पूसीरे) ने आगामी त्यौहारी सीजन के दौरान न्यू तिनसुकिया और एसएमवीटी बेंगलुरु के बीच एक जोड़ी फेस्टिव स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। ट्रेन संख्या 05952/05951 (न्यू तिनसुकिया- एसएमवीटी बेंगलुरु- न्यू तिनसुकिया) फेस्टिव स्पेशल ट्रेन 18 सितंबर से 2 नवंबर, 2025 तक प्रत्येक दिशा में 07 फेरों के लिए चलेगी।
पूसीरे के सीपीआरओ कपिंजल किशोर शर्मा ने शनिवार काे बताया कि ट्रेन संख्या 05952 (न्यू तिनसुकिया- एसएमवीटी बेंगलुरु) स्पेशल ट्रेन 18 सितंबर से 30 अक्टूबर, 2025 तक प्रत्येक गुरुवार को न्यू तिनसुकिया से 18:45 बजे रवाना होकर रविवार को एसएमवीटी बेंगलुरु 09:30 बजे पहुंचेगी। वापसी दिशा में, ट्रेन संख्या 05951 (एसएमवीटी बेंगलुरु- न्यू तिनसुकिया) स्पेशल ट्रेन 21 सितंबर से 2 नवंबर, 2025 तक प्रत्येक रविवार को एसएमवीटी बेंगलुरु से 23:50 बजे रवाना होकर बुधवार को न्यू तिनसुकिया 16:25 बजे पहुंचेगी।
यह ट्रेन दोनों दिशाओं में डिब्रूगढ़, धेमाजि, उत्तर लखिमपुर, हारमती, रंगापाड़ा नॉर्थ, रंगिया, न्यू बंगाईगांव, न्यू कोचबिहार, न्यू जलपाईगुड़ी, किशनगंज, मालदा टाउन, बर्द्धमान, खड़गपुर, कटक, भुवनेश्वर, विजयनगरम, विजयवाड़ा, कटपाडी इत्यादि स्टेशनों पर रुकेगी।
इस फेस्टिव स्पेशल ट्रेन में 20 कोच होंगे। यात्रियों की सुविधा और आराम सुनिश्चित करने के लिए एसी 3-टियर और स्लीपर क्लास कोच होंगे।---------------------------
हिन्दुस्थान समाचार / अरविन्द राय