Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
फरीदाबाद, 30 अगस्त (हि.स.)। बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्र में शनिवार को लगभग 18 करोड़ रुपए की लागत से तैयार भव्य ऑडिटोरियम का लोकार्पण किया गया। इस दौरान केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने इसका विधिवतरुप से उद्घाटन किया। इस मौके पर उनके साथ मुख्य रुप से हरियाणा सरकार के कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल, विधायक धनेश अदलखा, पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं स्थानीय विधायक मूलचंद शर्मा और मेयर प्रवीण बत्रा सहित जिले के कई वरिष्ठ अधिकारी व गणमान्य लोग मौजूद रहे। ऑडिटोरियम का निर्माण बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्रवासियों के लिए बड़ी सौगात के रूप में देखा जा रहा है। मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि बल्लभगढ़ के लिए यह दिन सौभाग्य का दिन है। उन्होंने विधायक मूलचंद शर्मा की तारीफ करते हुए कहा कि उनके प्रयासों से बल्लभगढ़ को लगातार विकास की सौगातें मिल रही हैं। कृष्णपाल गुर्जर ने अपने संबोधन में राहुल गांधी पर सीधा हमला बोला। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माता के बारे में जिस प्रकार की अपमानजनक भाषा का प्रयोग किया है, वह बेहद ही दुर्भाग्यपूर्ण है। इसकी जितनी निंदा की जाए, कम है। पिछले 11 वर्षों में कांग्रेस ने प्रधानमंत्री मोदी को ऐसी कोई गाली नहीं छोड़ी, जो न दी हो। हाल ही में जारी नेशनल एनुअल रिपोर्ट एंड इंडेक्स ऑन वूमेन सेफ्टी 2025 में फरीदाबाद को महिलाओं के लिए असुरक्षित शहर बताया गया था। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि यह रिपोर्ट गलत है। उन्होंने दावा किया कि फरीदाबाद और हरियाणा महिलाओं के लिए पूरी तरह सुरक्षित हैं और यहां की पुलिस लगातार सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने में जुटी है।गोयल ने कहा कि यह फरीदाबाद के लिए गौरव की बात है कि इतनी बड़ी बैठक यहां आयोजित हो रही है। फरीदाबाद शहर को आवारा पशुओं से मुक्त करने के सवाल पर विपुल गोयल ने कहा कि राज्य सरकार ने 10 महीनों में काफी काम किया है। उन्होंने बताया कि बड़ी संख्या में आवारा पशुओं को पकडक़र गौशालाओं में भेजा गया है और आने वाले समय में फरीदाबाद को पूरी तरह कैटल-फ्री बनाने की दिशा में काम जारी है।
हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर