Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
फरीदाबाद, 30 अगस्त (हि.स.)। स्टॉक मार्केट में निवेश के नाम पर लाखों रुपए की ठगी करने के मामले में साइबर थाना सेंट्रल पुलिस ने खाताधारक सहित दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार सेक्टर 86 निवासी एक व्यक्ति ने साइबर थाना सैंट्रल में दी अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि पिछले दिनों उसने यूट्यूब पर एक विज्ञापन देखा। जिसके लिंक पर क्लिक करते ही वह एक व्हॉट्सएप ग्रुप में जुड गया। जहां उन्होंने बताया कि वे एबॉट वेल्थ मैनेजमेंट से जुड़े हैं जो सेबी से पंजीकृत है तथा 5 प्रतिशत ब्रोक्रेज के आधार पर स्टॉक टिप्स देते है। जिसके बाद शिकायतकर्ता ने ठगों द्वारा बताए गए स्टॉक्स में 10 लाख 70 हजार रुपये निवेश किए तथा निवेश किए पैसे वापिस लेने चाहे तो नही मिले। जिस शिकायत पर साइबर थाना सैंट्रल में ठगी की धाराओं में मामला दर्ज किया गया। मामलें में कार्रवाई करते हुए साइबर थाना सैंट्रल की टीम ने गोपाल(25) व सुरेश(27) वासी जोधपुर राजस्थान को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी गोपाल खाताधारक है। जिसने अपना खाता सुरेश को दिया था तथा सुरेश ने यह खाता आगे ठगो को दे दिया था। गोपाल 10वीं पास है व सुरेश 8वीं पास है। गोपाल ड्राईवरी का काम करता है। दोनों आरोपी दोस्त है। आरोपियों को शनिवार अदालत में किया गया, जहां से उन्हें छह दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर