नर्सिंग पेशा नहीं बल्कि एक सामाजिक कार्य भी है : डॉ कीर्तिका अग्रवाल
--वात्सल्य इन्स्टीट्यूट के नर्सिंग छात्र-छात्राओं का बिदाई समारोहप्रयागराज, 30 अगस्त (हि.स.)। वात्सल्य इन्स्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग एण्ड पैरा मेडिकल्स साइन्सेज में शनिवार को नर्सिंग छात्र-छात्राओं का विदाई समारोह बड़े धूमधाम से हुआ। संस्थान की निदेशिका डॉ.
बिदाई समारोह


--वात्सल्य इन्स्टीट्यूट के नर्सिंग छात्र-छात्राओं का बिदाई समारोहप्रयागराज, 30 अगस्त (हि.स.)। वात्सल्य इन्स्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग एण्ड पैरा मेडिकल्स साइन्सेज में शनिवार को नर्सिंग छात्र-छात्राओं का विदाई समारोह बड़े धूमधाम से हुआ। संस्थान की निदेशिका डॉ. कीर्तिका अग्रवाल ने कहा कि नर्स होना एक गर्व की बात होती है और नर्सिंग सिर्फ एक पेशा नहीं है बल्कि ये एक तरह का सामाजिक कार्य भी है। डॉ कीर्तिका ने अंत में सभी छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मैं उम्मीद करती हूं कि आप सभी आने वाले वर्षों में भी अपनी नर्सिंग के क्षेत्र में अधिक सफल होंगे। आप भविष्य में एक अच्छी नर्स बनें।

वही संस्था की प्रधानाचार्या डॉ. ज्योति मरठे ने नर्सिंग सभी छात्र-छात्राओं का अभिनंदन किया। कहा कि आप नर्सिंग व्यवसाय के प्रति ईमानदारी व निष्ठापूर्वक समाज सेवा करें। अपनी सेवाओं से भारत और विदेशों में अपने नर्सिंग करियर को आगे बढ़ाएं और पूरे समर्पण के साथ मरीजों की सेवा कर नर्सिंग करियर की गरिमा बनाए रखें।इस अवसर पर विदाई छात्रों ने अपने 2-3 साल के अनुभव को साझा किया और नर्स होने पर गर्व किया। निदेशक, प्रिसिपल एवं शिक्षकगणों ने सभी छात्र-छात्राओं को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं एवं बधाई दी।

हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र