अजब गजब : पोस्टमार्टम के बाद शवों की हुई अदला-बदली
हरिद्वार, 30 अगस्त (हि.स.)। जिला अस्पताल के रूप में काम कर रहे मेला अस्पताल से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां दो शवों की पीएम के बाद अदला-बदली हो गई। उनमें से एक परिवार जब अंतिम संस्कार के लिए हरिद्वार के खड़खड़ी श्मशान घाट पहुंचा तो किस
मेला अस्पताल फोटो


हरिद्वार, 30 अगस्त (हि.स.)। जिला अस्पताल के रूप में काम कर रहे मेला अस्पताल से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां दो शवों की पीएम के बाद अदला-बदली हो गई। उनमें से एक परिवार जब अंतिम संस्कार के लिए हरिद्वार के खड़खड़ी श्मशान घाट पहुंचा तो किसी दूसरे का शव देखकर परिजनों के होशफाख्ता हो गए। जब अस्पताल से परिजनों ने संपर्क किया तो पता चला कि गलती से उनके परिजन का शव उत्तर प्रदेश चला गया है। दरअसल, अस्पताल में दुर्घटना के दो मामलों में मृतकों का पोस्टमार्टम हुआ था। इनमें एक शव कन्नौज एवं दूसरा बिजनौर का था। पोस्टमार्टम के बाद अस्पताल प्रबंधन ने दोनों शव परिजनों को सौंप दिए। बिजनौर वाले अपने परिजन का शव लेकर बिजनौर चले गए जबकि कन्नौज के लोगों ने अपने परिजन के अंतिम संस्कार के लिए हरिद्वार के खड़खड़ी शमशान घाट आ गए। जहां अपने परिजन की जगह दूसरे का शव देखकर घरवाले अवाक रह गए। बाद में अस्पताल प्रबंधन ने एंबुलेंस भेज कर शवों की अदला बदली कराई।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला