Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
गोपेश्वर 30 अगस्त (हि.स.)। राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट ने शनिवार को थराली क्षेत्र के आपदा प्रभावित क्षेत्र का भ्रमण कर प्रभावितों को हर संभव मदद का भरोसा दिया।
गौरतलब है कि बीते 22 अगस्त की मध्यरात्रि को थराली क्षेत्र के चेपडों, सगवाडा, राडीबगड समेत अनेक स्थानों पर बादल फटने से भारी नुकसान हुआ था। जिसमें एक व्यक्ति मलवे में दब कर लापता चल रहा है जबकि एक युवती की मौत हो गई थी। कई घर, दुकानें क्षतिग्रस्त होने के साथ ही कई घरों में मलवा भर गया था।
शनिवार को राज्य सभा सांसद भट्ट ने चेपड़ां प्रभावित क्षेत्र का भ्रमण कर प्रभावित परिवारों से भेंट की। उन्होंने प्रभावितों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने लोगों से उनकी सम्पत्ति के हुए नुकसान की जानकारी ली। भट्ट ने प्रभावितों को हर सभंव मदद का भरोसा देते हुए कहा कि केंद्र और राज्य सरकार प्रभावित क्षेत्र के लोगों राहत पहुंचाने के लिए पूरी संवेदना के साथ कार्य कर रही है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि प्रभावितों के पुर्नवास का हर संभव प्रयास किया जाएगा। इस दौरान विधायक भूपाल राम टम्टा, तहसील प्रशासन के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / जगदीश पोखरियाल