Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
सोनीपत, 30 अगस्त (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली शनिवार
को सोनीपत के गोहाना में पहुंचे। यहां उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के हालिया
बयानों की निंदा की और कई राजनीतिक मुद्दों पर प्रतिक्रिया दी।
बड़ौली ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केवल भाजपा के
नहीं, बल्कि देश के 140 करोड़ लोगों के प्रतिनिधि हैं। राहुल गांधी ने उनके खिलाफ हल्के
शब्दों का प्रयोग किया है, जिसकी भाजपा कड़ी निंदा करती है। उन्होंने बताया कि इसके
विरोध में प्रदेशभर में कांग्रेस और राहुल गांधी के पुतले फूंके जाएंगे। पत्रकारों
द्वारा पूछे गए सवाल पर जब उनसे पीएम मोदी के पुराने बयानों का जिक्र किया गया तो बड़ौली
ने कहा कि कोई भी नेता अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल करे, यह उचित नहीं है। उन्होंने
दावा किया कि भाजपा का कोई भी नेता इस तरह की भाषा का प्रयोग नहीं करता।
राहुल गांधी द्वारा चुनाव आयोग पर लगाए गए आरोपों पर उन्होंने
कहा कि आयोग स्वतंत्र संस्था है और अपना काम कर रहा है। सीसीटीवी फुटेज देना या न देना
उसका अधिकार है। भाजपा इसमें किसी का बचाव नहीं कर रही। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष पद पर
उठ रहे सवालों पर बड़ौली ने साफ कहा कि इस विषय पर पार्टी ने अभी तक कोई बैठक या फैसला
नहीं किया है। मीडिया में चल रही खबरें सिर्फ अटकलें हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना