Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पौड़ी गढ़वाल, 30 अगस्त (हि.स.)। जनपद पौड़ी सहित प्रदेश में लगातार हो रही बारिश के चलते दूषित पेयजल की आपूर्ति हो रही है। जो बच्चों के लिए बड़ी परेशानी का सबब बन रहा है। जिला अस्पताल पौड़ी में इन दिनों बड़ी संख्या में अनेक प्रकार की बीमारियों से जूझ रहे बच्चे पहुंच रहे हैं। बाल रोग विशेषा का कहना है कि बच्चों में पीलिया, टाइफाइड व स्क्रब टाइफस की शिकायतें मिल रही हैं। जो दूषित पेयजल के सेवन से होती है। उन्होंने समस्त पाल्यों के अभिभावकों को विशेष सावधानी बरतने का विशेष परामर्श दिया है।
जिला अस्पताल पौड़ी में दूषित पेयजल जनित रोगों से ग्रसित बच्चें उपचार के लिए पहुंच रहे हैं। बालरोग विशेषज्ञ डा. निशा उपाध्याय ने बताया कि जिला अस्पताल में लगातार हो रही बारिश के बाद हरदिन 60 से 70 मरीज अस्पताल आ रहे हैं। इनमें छह से सात मरीज स्क्रब टाइफस, 3 से 4 मरीजों में टाइफाइड, 2 मरीज पीलिया के आ रहे हैं। पेट के संक्रमण से जुड़े मरीज भी बड़ी संख्या में उपचार के लिए पहुंच रहे हैं। साथ ही मौसम में आ रहे बदलाव के चलते बच्चें सर्दी, जुकाम, बुखार की चपेट में भी ज्यादा आ रहे हैं।
उन्होंने बताया कि दूषित जल के सेवन से यह समस्याएं बच्चों में हो रही है। उन्होंने बताया कि पाल्यों के अभिभावकों को विशेष ध्यान देना होगा। डा. उपाध्याय ने बताया कि पानी को हमेशा उबालकर पिएं, खाना खाने और शौच के बाद हाथों को अच्छे से धोएं, बाहर के जंगफूड से बच्चों को दूर रखा जाय। कहा मौसम में बार-बार हो रहे बदलाव के चलते पूरे शरीर को ढकने वाले कपड़े पहने, घर व परिसर में सफाई का विशेष ध्यान रखा जाय। उन्होंने बताया कि बच्चों में बीमारी के लक्षण दिखने पर विशेषज्ञ चिकित्सक से ही परामर्श लें।
हिन्दुस्थान समाचार / कर्ण सिंह