धमतरी:जिला अस्पताल वरिष्ठ डा संजय वानखेड़े को सेवानिवृत्त पर दी गई विदाई
धमतरी, 30 अगस्त (हि.स.)। जिला अस्पताल में मरीजों के लिए भगवान कहे जाने वाले डा संजय वानखेड़े 30 अगस्त को सेवानिवृत्त हो गए। इसके अलावा दो अन्य कर्मचारी भी सेवानिवृत्त हुए है। डा संजय वानखेड़े के सेवानिवृत्त होने के बाद अब जिला अस्पताल धमतरी का संचालन
गरिमामय कार्यक्रम आयोजित कर दी गई विदाई


धमतरी, 30 अगस्त (हि.स.)। जिला अस्पताल में मरीजों के लिए भगवान कहे जाने वाले डा संजय वानखेड़े 30 अगस्त को सेवानिवृत्त हो गए। इसके अलावा दो अन्य कर्मचारी भी सेवानिवृत्त हुए है। डा संजय वानखेड़े के सेवानिवृत्त होने के बाद अब जिला अस्पताल धमतरी का संचालन यहां पदस्थ अन्य डाक्टरों के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है, क्योंकि यहां के अधिकांश मरीजों का उपचार इस डाक्टर के भरोसे था। पूरा समय मरीजों से घिरा रहता था, लेकिन अब मरीजों को भी इस डाक्टर की कमियां खलेगी। इस डाक्टर के सम्मान में अस्पताल प्रबंधन द्वारा गरिमामयी कार्यक्रम का आयोजन कर उन्हें विदाई दी।

जिला अस्पताल में पदस्थ डा संजय वानखेडे़ (एमडी), लैब टेक्नीनिशयन बसंत वर्मा, स्टाफ नर्स सीडब्लयू साहू सेवानिवृत्त हुए। शनिवार 30 अगस्त को दोपहर दो बजे आयोजित इस सम्मान समारोह में सीएमओएच डा यूएल कौशिक, सिविल सर्जन डा अरूण टोंडर, सेवानिवृत्त डा बीके साहू, डा. विनोद पांडेय, डा वायके सिंह, डा वानखेडे़ की पत्नी डा माधुरी वानखेडे़, उनकी पुत्री डा आकांक्षा वानखेडे़ आदि मंच पर उपस्थित थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएमएचओ डा यूूूूएल कौशिक व सेवानिवृत्त डा जेएस खालसा ने डा वानखेडे़ के कार्यों और अपने साथ बिताए पल को साझा किया। अस्पताल प्रबंधन की ओर से सेवानिवृत्त होने पर केक काटकर तीनों का सम्मान किया गया।

मालूम हो कि डा संजय वानखेड़े का जन्म मध्यप्रदेश के ग्वालियर में हुआ है। साल-1984 में उसने नौकरी की शुरूआत जैजैपुर पीएचसी केंद्र से की। उनके साथ डा वायके सिंग भी रहे हैं। 41 साल के नौकरी में उन्होंने 19 साल पांच महीने धमतरी जिला अस्पताल में सेवा देकर बिताए। एक बार जब उनका तबादला बालोद हुआ, तो यहां की जनता ने सड़क में उतर कर उन्हें वापस बुलाने आंदोलन किया। सालभर बाद पुन: धमतरी आ गए। डा संजय वानखेडे़ ने कहा कि पारिवारिक जिम्मेदारियों के कारण संविदा में नहीं आएंगे। वे जनभावनाओं के अनुरूप तीन दिन धमतरी में आकर अपनी सेवाएं निजी तौर पर देंगे।

इस अवसर पर डा आभा हिशीकर, डा राकेश सोनी, डा टीआर ध्रुव, डा राजेश सूर्यवंशी, डा राकेश साहू, डा तेजस शाह, डा रविकिरण शिंदे, अशोक राव पवार के अलावा स्टाफ नर्स पार्वती, रंजना, सालोमन, सोहद्री, कुसुम, मेका, तुमेश्वरी, शैलेन्द्री, साक्षी, शीलू, एक्का, गोविंद गांधी, गोपाल गांधी आदि मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा