मीरजापुर में उर्वरक दुकानों पर कार्रवाई, तीन दुकानों पर एफआईआर दर्ज
मीरजापुर, 30 अगस्त (हि.स.)। जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार ने शनिवार को जनपद की कई उर्वरक दुकानों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अनियमितता पाए जाने पर तीन दुकानों को सीज कर एफआईआर दर्ज करने का निर्देश दिया गया। निरीक्षण के दौरान लहंगपुर स्थित
उर्वरक दुकान का औचक निरीक्षण करते जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार।


मीरजापुर, 30 अगस्त (हि.स.)। जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार ने शनिवार को जनपद की कई उर्वरक दुकानों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अनियमितता पाए जाने पर तीन दुकानों को सीज कर एफआईआर दर्ज करने का निर्देश दिया गया।

निरीक्षण के दौरान लहंगपुर स्थित मेव सम्राट खाद भंडार में बिक्री रजिस्टर और रसीद में अंतर, नैनो व जिंक की टेंगिग और अनियमितताएं पकड़ी गईं। किसानों से फोन पर बात कर सत्यापन के बाद दुकान सीज कर एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया गया।

इफको ई-बाजार में भी किसानों ने नैनो और सल्फर टेंगिग की शिकायत की। जिलाधिकारी ने संबंधित विक्रेता को हटाने और नए विक्रेता की नियुक्ति के साथ 1500 बोरी यूरिया उपलब्ध कराकर रविवार को वितरण कराने का निर्देश दिया।

लालपुर स्थित एग्री जंक्शन केंद्र और भावा बाजार स्थित भारती खाद भंडार में अधिक दाम पर सुबह व देर शाम बिक्री की शिकायत मिली। निरीक्षण के दौरान दुकानदार दुकान बंद कर फरार हो गए। दोनों दुकानों को सीज कर एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया गया।

जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि जनपद में यूरिया व डीएपी की पर्याप्त उपलब्धता है और नियमित आपूर्ति कराई जा रही है। उन्होंने किसानों से अपील की कि तत्काल जरूरत के हिसाब से ही उर्वरक खरीदें, अनावश्यक भंडारण न करें।

इसके अलावा जिलाधिकारी ने मेवड़ी, लालगंज और मड़िहान ग्राम पंचायतों में एग्री स्टैक सर्वे का भी निरीक्षण किया। इस दौरान अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि हेल्प डेस्क स्थापित कर सभी सर्वेयर की नियमित समीक्षा करें। प्रत्येक सर्वेयर से प्रतिदिन कम से कम 200 सर्वे सुनिश्चित कराएं और पांच सितम्बर तक सर्वे शत-प्रतिशत पूर्ण कराया जाए। लापरवाही बरतने वाले सर्वेयरों पर तत्काल कार्यवाही की चेतावनी दी गई।

निरीक्षण के दौरान उप निदेशक कृषि विकेश पटेल, जिला कृषि अधिकारी डॉ. अवधेश यादव, सहायक आयुक्त एवं निबंधक सहकारी समिति अमित पाण्डेय और खंड विकास अधिकारी मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा