Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पूर्वी चंपारण,30 अगस्त (हि.स.)। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि बिहार में विकास की गति तेज हो गई है। अब इसे कोई रोक नहीं सकता है। लालू के कार्यकाल में लालटेन और ढिबरी की रोशनी में लोग रहते थे। आज नीतीश कुमार व नरेन्द्र मोदी की सरकार में घर घर बिजली और गली-गली सड़क हो गई है।
प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जयसवाल शनिवार को हरसिद्धि प्रखंड क्षेत्र के उज्जैन लोहियार पंचायत के सिंगाहा बलुआ हाई स्कूल के प्रांगण में राजग के विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि पीएम की माता जी का अपमान देश का अपमान है। सम्मेलन की अध्यक्षता जदयू की जिला अध्यक्ष मंजू देवी तथा मंच संचालन भाजपा जिला अध्यक्ष पवन राज ने किया।
सम्मेलन को संबोधित करते सांसद राधा मोहन सिंह ने कहां कि 2005 के पहले बिहार में 6 बजे शाम के बाद सभी दुकानें बंद हो जाती थी। सरकार के संरक्षण में नरसंहार होता था। शिक्षा व्यवस्था चौपट हो गई थी। 2005 में जब बिहार में नीतीश कुमार की सरकार बनी तब विकास की गति तेज हो गई। अपराधी सलाखों के भीतर भेजे जाने लगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीब महिलाओं की आंखों के आंसू पोछे। उन्हें उज्ज्वला योजना के तहत गैस सिलेंडर दिए । पिछड़ा का बेटा का प्रधानमंत्री बना है तो खानदानी प्रधानमंत्री के उम्मीदवार पागल हो गए हैं।
गन्ना उद्योग मंत्री कृष्णनंदन पासवान ने कहा कि हरसिद्धि विधानसभा में सड़कों का जाल बिछ गया है। कई प्रखंडों को जिला समाहरणालय से सड़कों के माध्यम से जोड़ दिया गया है। 450 सड़कों का निर्माण 5 साल में पूरा करना है, जिसमें पचासी प्रतिशत सड़क बनकर तैयार हो गई है। 15% प्रक्रिया में है।
कार्यक्रम को मंत्री सुमित सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि 10 रुपया में इंजीनियरिंग और 5 रुपया में पॉलिटेक्निक की पढ़ाई होती है और यह व्यवस्था सरकारी कॉलेज में है। उन्होंने कहा कि बाहर के किसी भी कॉलेज से बिहार के कॉलेज में व्यवस्था कम नहीं है ।उन्होंने कहा कि पहले बाहर में बिहार को लोग को गाली देते थे और आज बिहारी होना गौरव की बात है। कार्यक्रम को एनडीए के कई प्रदेश व जिला स्तरीय नेताओ ने भी संबोधित करते हुए अगले विधान सभा चुनाव में एनडीए को जीत दिलाने की अपील की।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार