सेवा नियमावली में संशोधन नहीं करने पर बीफार्मा डिग्री धारकों ने जताई नाराजगी
पौड़ी गढ़वाल, 30 अगस्त (हि.स.)।देवभूमि ग्रेजुएट फार्मासिस्ट संगठन ने फार्मेसी सेवा नियमावली में संशोधन नहीं किए जाने व बीफार्मा डिग्री धारकों को फार्मासिस्ट के पद पर नियुक्ति नहीं देने पर कड़ी नाराजगी जताई है। संगठन की बैठक में पदाधिकारियों ने कहा कि
सेवा नियमावली में संशोधन नहीं करने पर बीफार्मा डिग्री धारकों ने जताई नाराजगी


पौड़ी गढ़वाल, 30 अगस्त (हि.स.)।देवभूमि ग्रेजुएट फार्मासिस्ट संगठन ने फार्मेसी सेवा नियमावली में संशोधन नहीं किए जाने व बीफार्मा डिग्री धारकों को फार्मासिस्ट के पद पर नियुक्ति नहीं देने पर कड़ी नाराजगी जताई है।

संगठन की बैठक में पदाधिकारियों ने कहा कि कोर्ट के आदेश के बाद भी सरकार फार्मेसी सेवा नियमावली में संशोधन नहीं कर रही है और नाही बीफार्मा डिग्री धारकों को फार्मासिस्ट के पद पर नियुक्ति दे रही है। शनिवार को संगठन की ऑनलाइन बैठक में संगठन के पदाधिकारियों ने कहा कि कोर्ट ने सरकार को फार्मेसी सेवा नियमाली में संशोधन करते हुए बीफार्मा डिग्री धारकों को नियुक्ति देने के आदेश दिए थे लेकिन सरकार ने अभी तक कोर्ट के आदेशों का पालन नहीं किया है। जिससे बार-बार फार्मासिस्ट पद की भर्ती प्रक्रिया में बीफार्मा डिग्री धारकों का चयन नहीं हो पा रहा है।

कहा कि राज्य निर्माण से अभी तक 25 वर्ष का समय बीत गया है लेकिन फार्मेसी सेवा नियमावली में संशोधन नहीं हुआ है। कहा कि जल्द ही समस्याएं हल नहीं होने पर कोर्ट की शरण में जाने के साथ ही उग्र आंदोलन किया जाएगा। बैठक में गोविंद शाह, ओमप्रकाश, अतुल शाह, संदीप नेगी, पुष्पा राणा, विनोद कुमार, विनय चमोली ,प्रखर जोशी, पंकज रौतेला, दिनेश कुमार, मुकेश रावत आदि शामिल थे।

हिन्दुस्थान समाचार / कर्ण सिंह