मंदसौर : सोयाबीन में लगा पीला मोजेक रोग, नुकसानी सर्वे करने के निर्देश
मंदसौर, 30 अगस्त (हि.स.)। मध्‍य प्रदेश के मंदसौर जिले में सोयाबीन की फसल पर पड़ रहे पीले मोजेक रोग की स्थिति का आकलन एवं प्रभावित क्षेत्र की जानकारी एकत्र करने के लिए कलेक्टर श्रीमती अदिति गर्ग के निदेर्शानुसार नुकसानी सर्वे कार्य प्रारंभ कर दिया गया
सोयाबीन में पीला मोजेक रोग से संबंधित नुकसानी सर्वे प्रारंभ : कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग


मंदसौर, 30 अगस्त (हि.स.)। मध्‍य प्रदेश के मंदसौर जिले में सोयाबीन की फसल पर पड़ रहे पीले मोजेक रोग की स्थिति का आकलन एवं प्रभावित क्षेत्र की जानकारी एकत्र करने के लिए कलेक्टर श्रीमती अदिति गर्ग के निदेर्शानुसार नुकसानी सर्वे कार्य प्रारंभ कर दिया गया है।

कलेक्टर श्रीमती गर्ग ने बताया कि इस सर्वे कार्य में राजस्व विभाग एवं कृषि विभाग के संयुक्त दल गठित किए गए हैं। प्रत्येक दल में राजस्व अधिकारी, कृषि विभाग के अधिकारी-कर्मचारी एवं संबंधित पटवारी सक्रिय रूप से खेतों में पहुंचकर फसल की वास्तविक स्थिति का आंकलन कर रहे हैं। बहुत ही शीघ्र जिले के सभी विकासखंडों में फसल नुकसान का संपूर्ण सर्वे पूरा कर लिया जाएगा। इसके बाद अनुमानित रिपोर्ट तैयार कर शासन को भेजी जाएगी। शासन से प्राप्त निदेर्शों के आधार पर पीड़ित कृषकों को राहत राशि उपलब्ध कराई जाएगी। कलेक्टर श्रीमती गर्ग ने कृषकों से अपील की है कि वे घबराएं नहीं। जिला प्रशासन एवं कृषि विभाग पूरी गंभीरता से किसानों के साथ खड़ा है।

कलेक्टर ने कृषि विभाग को निर्देश दिए हैं कि प्रभावित गांवों में भ्रमण कर किसानों को पीले मोजेक रोग से बचाव एवं नियंत्रण के उपाय बताए। विभाग के तकनीकी अधिकारी किसान भाइयों को बताए कि समय पर उचित कीटनाशी एवं अनुशंसित उपाय अपनाकर फसल को सुरक्षित किया जा सकता है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अशोक झलोया