Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कठुआ, 30 अगस्त (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर पुलिस महानिदेशक नलिन प्रभात ने शनिवार को जिला कठुआ का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने सहार पुल और राज्य के मुख्य प्रवेश द्वार लखनपुर में हाल ही में आई बाढ़ से प्रभावित इलाकों का निरीक्षण किया। और अधिकारियों से माैजूदा स्थिति की जानकारी ली
डीजीपी ने बाढ़ से क्षतिग्रस्त ढांचे और सड़कों की स्थिति का जायजा लिया। उनके साथ पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे, जिनमें डीआईजी शिव कुमार (जम्मू-कठुआ-सांबा रेंज), एसएसपी कठुआ शोभित सैक्सेना, एसपी ट्रैफिक जीएल शर्मा और अन्य अधिकारी शामिल थे। निरीक्षण के दौरान डीजीपी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे पूरी तत्परता और जिम्मेदारी के साथ ड्यूटी निभाएं तथा इस आपदा की घड़ी में ट्रैफिक मूवमेंट को सुचारू और सुरक्षित बनाए रखें। एसएसपी कठुआ सैक्सेना ने बताया कि डीजीपी ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लिया और पुल की स्थिति का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि इस दौरान पंजाब पुलिस के साथ लगातार समन्वय किया जा रहा है। वहीं एसपी ट्रैफिक जीएल शर्मा ने मीडिया से बातचीत में कहा कि फिलहाल ट्रैफिक का दबाव ज्यादा है, लेकिन कठुआ पुलिस और पंजाब पुलिस की मदद से यातायात को सुचारू रूप से चलाया जा रहा है। वहीं उन्होंने सांबा विजयपुर और कठुआ की ताजा स्थिति किस तरीके से है और क्या रूट प्लान है इसकी भी जानकारी मीडिया के साथ सांझा की।
--------------
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया