सोनीपत: गन्नौर में 45 लाख से छह गलियों का निर्माण कार्य शुरू
बरसात के मौसम में जलभराव को बड़ी समस्या बताते हुए कहा कि इसका स्थायी समाधान स्ट्रॉम वाटर ड्रेनेज सिस्टम से होगा। इसके लिए जल्द ही टेंडर प्रक्रिया शुरू की जाएगी। उन्होंने दावा किया कि इस परियोजना के पूरा होने से गन्नौर अगले 50 साल तक जलभराव की समस्या
सोनीपत:  गन्नौर विधायक देवेंद्र कादियान लोगों की समस्याओं को सुनते हुए


सोनीपत, 30 अगस्त (हि.स.)। गन्नौर के विधायक देवेंद्र कादियान ने वार्ड 14 में लगभग 45 लाख

रुपये की लागत से बनने वाली छह गलियों का शनिवार को शिलान्यास किया। उन्होंने निर्माण

कार्य समय पर और उच्च गुणवत्ता की सामग्री से पूरा करने के निर्देश दिए। विधायक ने

कहा कि गन्नौर के सभी वार्डों में तेजी से विकास कार्य किए जा रहे हैं, जिससे लोगों

को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी। इस अवसर पर स्थानीय लोगों ने उनका स्वागत किया और विकास

कार्यों के लिए आभार व्यक्त किया।

उन्होंने बरसात के मौसम में जलभराव को बड़ी समस्या बताते हुए

कहा कि इसका स्थायी समाधान स्ट्रॉम वाटर ड्रेनेज सिस्टम से होगा। इसके लिए जल्द ही

टेंडर प्रक्रिया शुरू की जाएगी। उन्होंने दावा किया कि इस परियोजना के पूरा होने से

गन्नौर अगले 50 साल तक जलभराव की समस्या से मुक्त रहेगा।

कादियान ने बताया कि चुनावी प्रक्रिया के कारण इस काम में

देरी हुई थी, क्योंकि इसे पूरा करने में लगभग आठ महीने का समय लगता है।

अब समस्याओं

के समाधान की दिशा में कार्य शुरू किया जा रहा है ताकि भविष्य में लोगों को परेशानी

न हो। कार्यक्रम के दौरान वार्ड पार्षद दिनेश अदलखा, नपा सचिव प्रदीप खर्ब, जेई अरविंद,

पूर्व अध्यक्ष ईश्वर कश्यप, सतीश जैन, रोहताश मलिक, रामेश्वर, अंकित मल्होत्रा, तरुण

चुद्य, प्रवीन कामरा, हरीश मदान, सुखबीर प्रधान, दिनेश स्वामी, जोगेंद्र आदि उपस्थित

रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना