Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
काठमांडू, 30 अगस्त (हि.स.)। नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली द्वारा नेपाल-भारत के बीच रहे सीमा विवाद का मुद्दा उठाने पर चीन के राष्ट्रपति ने दो टूक जवाब दिया है। सी जिनपिंग ने ओली को साफ-साफ शब्दों में बता दिया है कि चीन का इस विषय से कोई लेना देना नहीं है।
ओली-जिनपिंग के बीच हुई द्विपक्षीय मुलाकात के दौरान इस बैठक में मौजूद रहे नेपाल के विदेश सचिव ने कहा कि चीनी राष्ट्रपति ने कहा है कि लिपुलेख नेपाल और भारत के बीच का मामला है और चीन इस विवाद में नहीं पड़ना चाहता है।
तियांजिन में मौजूद नेपाल के विदेश सचिव अमृत राई ने बताया कि चीन के राष्ट्रपति ने लिपुलेख सहित नेपाल-भारत के बीच रहे किसी भी सीमा विवाद से चीन का कोई लेना देना नहीं है और इस मसले को नेपाल तथा भारत को आपस में बैठाकर सुलझाना चाहिए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज दास