Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
- अगस्त माह तक 27 लाख 57 हजार 6 सौ 81 यात्रियों ने किए बदरी-केदार के दर्शन
देहरादून, 30 अगस्त (हि.स.)। श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने कहा कि मानसून के थमते ही सितंबर माह से चारधाम यात्रा सुचारू रूप से चलेगी तथा श्री बदरीनाथ एवं केदारनाथ आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में आशातीत वृद्धि होगी।
उन्होंने बताया कि कपाट खुलने से 29 अगस्त तक श्रीबदरीनाथ धाम में 12 लाख 85 हजार 2 सौ 96 एवं केदारनाथ धाम में 14 लाख 72 हजार 3 सौ 85 तीर्थयात्रियों ने दर्शन किए। इस तरह दोनों धामों में 27 लाख 57 हजार 6 सौ 81 तीर्थयात्रियों ने दर्शन किए हैं।
बीकेटीसी अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चारधाम यात्रा के प्रचार-प्रसार के लिए कपाट खुलने के दौरान स्वयं धामों में मौजूद रहे। वर्तमान में बरसात के मौसम में हुई अतिवृष्टि से प्रदेश को जन धन की क्षति हुई है, उसका असर चारधाम यात्रा पर भी हुआ है, यात्रा मार्ग कई बार भूस्खलन से अवरूद्ध हो रहे हैं।
एसडीआरएफ-एनडीआरएफ सहित पुलिस-प्रशासन तीर्थयात्रियों की सहायता के लिए तत्पर है। फलस्वरूप श्रीबदरीनाथ केदारनाथ यात्रा अवरोधों के बावजूद चलती रही है, उन्होंने तीर्थयात्रियों से अपील की है कि मौसम की स्थिति, पूर्वानुमान का आंकलन कर बरसात के दौरान यात्रा करें।
-------------
हिन्दुस्थान समाचार / विनोद पोखरियाल