Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
गुवाहाटी, 30 अगस्त (हि.स.)। ग्रामीण आत्मनिर्भरता और महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने आज खानापारा स्थित वेटनरी कॉलेज मैदान में आयोजित कार्यक्रम में ‘सखी एक्सप्रेस’ पहल के तहत 9,704 सामुदायिक कैडरों को स्कूटी प्रदान की। इसी अवसर पर उन्होंने ‘लाइवलीहुड रूरल एक्सप्रेस योजना’ की भी शुरुआत की, जिसके अंतर्गत क्लस्टर लेवल फेडरेशन को 51 वाणिज्यिक वाहन उपलब्ध कराए जाएंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि महिलाएं राज्य के विकास और प्रगति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। इसी कारण राज्य सरकार ने महिला सशक्तिकरण को ध्यान में रखते हुए कई महत्वपूर्ण योजनाएं लागू की हैं। उन्होंने उल्लेख किया कि ‘अरुणोदय’, ‘निजुत मोइना’, ‘मुख्यमंत्री महिला उद्यमिता अभियान’ और पंचायतों में महिलाओं के लिए आरक्षण जैसी योजनाओं ने महिलाओं को मजबूत आधार प्रदान किया है।
सरमा ने बताया कि जीविका सखियों के प्रयासों से अब तक 40 लाख महिलाएं स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी हैं और विभिन्न उत्पादक गतिविधियों में संलग्न हैं। अब तक राज्य के लगभग तीन लाख स्वयं सहायता समूहों को 556 करोड़ रुपये की रिवॉल्विंग फंड सहायता, दो लाख समूहों को 1,089 करोड़ रुपये की कम्युनिटी इन्वेस्टमेंट फंड और करीब 7.50 लाख समूहों को 16 हजार करोड़ रुपये के बैंक ऋण प्राप्त हुए हैं। उल्लेखनीय है कि इन ऋणों का 99 प्रतिशत भुगतान महिलाओं ने कर दिया है।
मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि हाल ही में 8.82 लाख महिला उद्यमियों ने ‘लखपति बाइदेव’ का दर्जा हासिल किया है, जो राज्य के आर्थिक क्षेत्र में बड़े परिवर्तन की शुरुआत है। उन्होंने जीविका सखियों से आग्रह किया कि वे समाज के लिए आदर्श बनें, जनसंख्या नियंत्रण पर ध्यान दें और बाल विवाह जैसी कुप्रथाओं को रोकने में अग्रणी भूमिका निभाएं।
डॉ. सरमा ने स्पष्ट किया कि ‘सखी एक्सप्रेस’ योजना के तहत प्रदान किए गए स्कूटर महिलाओं की गतिशीलता बढ़ाने, यात्रा व्यय कम करने और स्वयं सहायता समूहों को मजबूत बनाने में सहायक सिद्ध होंगे। प्रत्येक कैडर को स्कूटर के साथ हेलमेट और ईंधन खरीद के लिए प्रति माह 500 रुपये भी दिए जा रहे हैं। उन्होंने सभी को हेलमेट पहनकर स्कूटी चलाने की हिदायत दी।
कार्यक्रम में पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री रंजीत कुमार दास, परिवहन मंत्री जोगेन मोहन, केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री पबित्र मार्घेरिटा, विधायक अतुल बोरा, सिद्धार्थ भट्टाचार्य, रमेंद्र नारायण कलिता, नब कुमार दलै, धर्मेश्वर कोंवर, मुख्य सचिव डॉ. रवी कोटा, अतिरिक्त मुख्य सचिव बी कल्याण चक्रवर्ती, असम राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के मिशन निदेशक कांतलमणि शर्मा बरदलै सहित कई वरिष्ठ अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश