बेतिया में देशी शराब के साथ तीन गिरफ्तार.
बेतिया, 30 अगस्त (हि.स.)। बेतिया पुलिस जिला के लोरिया थाना क्षेत्र के सिसवनिया से पुलिस ने शनिवार को गश्ती के दौरान गुप्त सूचना पर 45 लीटर देशी चुलाई शराब के साथ तीन कारोबारियों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपिताें में सिसवनिया शुक्ला टोला निवासी ल
बेतिया में देशी शराब के साथ तीन गिरफ्तार.


बेतिया, 30 अगस्त (हि.स.)। बेतिया पुलिस जिला के लोरिया थाना क्षेत्र के सिसवनिया से पुलिस ने शनिवार को गश्ती के दौरान गुप्त सूचना पर 45 लीटर देशी चुलाई शराब के साथ तीन कारोबारियों को गिरफ्तार किया।

पकड़े गए आरोपिताें में सिसवनिया शुक्ला टोला निवासी ललन साह, धनगड़ टोली निवासी गिरज कुमार और करण कुमार शामिल है।

थानाध्यक्ष रमेश कुमार शर्मा ने बताया कि उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर तीनों को न्यायिक हिरासत में बेतिया भेजा गया है। उन्होंने कहा कि अवैध शराब के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और किसी को बख्शा नहीं जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / अमानुल हक