15 सितम्बर तक टॉयलेट निर्माण पूरा नहीं होने पर रुकेगा खंड शिक्षा अधिकारियों का वेतन
बलिया, 30 अगस्त (हि.स.)। बेसिक शिक्षा विभाग की बैठक में डीएम ने कहा कि जिन विद्यालयों में टॉयलेट नहीं बने हैं, उन्हें 15 सितंबर तक बनवाना सुनिश्चित किया जाए, अन्यथा संबंधित अधिकारी का वेतन रोका जाएगा। वे शनिवार को खंड शिक्षा अधिकारियों की बैठक ले रहे
बेसिक शिक्षा विभाग की बैठक में डीएम व अन्य अधिकारी


बलिया, 30 अगस्त (हि.स.)। बेसिक शिक्षा विभाग की बैठक में डीएम ने कहा कि जिन विद्यालयों में टॉयलेट नहीं बने हैं, उन्हें 15 सितंबर तक बनवाना सुनिश्चित किया जाए, अन्यथा संबंधित अधिकारी का वेतन रोका जाएगा। वे शनिवार को खंड शिक्षा अधिकारियों की बैठक ले रहे थे।

डीएम ने विद्यालय में किचन सेट नहीं होने पर भी नाराजगी जताई और सभी विद्यालयों में किचन सेट की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने बाढ़ प्रभावित स्कूलों के पुनर्निर्माण, जर्जर भवनों की सूची तैयार करने और विद्युत आपूर्ति की स्थिति सुधारने के निर्देश दिए।

ज़िलाधिकारी ने बाढ़ से प्रभावित विद्यालयों की स्थिति की जानकारी लेते हुए कहा कि जिन स्कूलों में पानी भरा हुआ है या पानी ठहरने के बाद गंदगी है, वहां स्कूल न खोले जाएं। उन्होंने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों से कहा कि स्कूलों को खोलने से पहले वहाँ की साफ-सफाई सुनिश्चित की जाए। इसके अलावा, बाढ़ से प्रभावित विद्यालयों की सूची तत्काल तैयार कर एक सप्ताह के भीतर विभाग को उपलब्ध कराई जाए, ताकि आवश्यक सुधार कार्य समय रहते किए जा सकें। जनपद में जर्जर विद्यालयों की सूची बनाई जाए और यह निर्धारित किया जाए कि कितने विद्यालयों को जर्जर घोषित करना जरूरी है। अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि समय रहते विद्यालयों की स्थिति का निरीक्षण करें और रिपोर्ट एक सप्ताह के भीतर प्रस्तुत करें।

ज़िलाधिकारी ने विद्युत आपूर्ति की स्थिति पर नाराजगी जताते हुए निर्देश दिए कि जिन विद्यालयों में विद्युत कनेक्शन नहीं है, वहां तुरंत बिजली का कनेक्शन किया जाए। उन्होंने इस संबंध में सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए कि विद्युत विभाग से संपर्क कर कनेक्शन के लिए 15 दिनों के अंदर कार्रवाई करने को कहा।

ज़िलाधिकारी ने कहा कि स्वच्छता और सुरक्षा को प्राथमिकता दी जाए, साथ ही क्लॉस रूम में टाइल्स लगाए जाएं और स्वच्छता टॉयलेट को प्राथमिकता पर काम किया जाए। कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालयों में डायनिंग टेबल और चेयर की पर्याप्त संख्या में सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया, ताकि बच्चों को जमीन पर बैठ कर न खाना पड़े। बैठक में सीडीओ ओजस्वी राज, डीडीओ आनंद कुमार एवं समस्त खंड शिक्षा अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / नीतू तिवारी