अरूणाचल प्रदेश भाजपा ने की कांग्रेस से माफी मागंने की मांग
इटानगर, 30 अगस्त (हि.स.)। अरुणाचल प्रदेश भाजपा ने बिहार में कांग्रेस की रैली के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मां के खिलाफ की गई अपमानजनक टिप्पणियों के लिए विपक्षी पार्टी कांग्रेस नेता राहुल गांधी और आऱजेडी नेता तेजस्वी यादव से बिना शर्त माफ़ी
अरूणाचल प्रदेश भाजपा ने की कांग्रेस से माफी मागंने की मांग


इटानगर, 30 अगस्त (हि.स.)। अरुणाचल प्रदेश भाजपा ने बिहार में कांग्रेस की रैली के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मां के खिलाफ की गई अपमानजनक टिप्पणियों के लिए विपक्षी पार्टी कांग्रेस नेता राहुल गांधी और आऱजेडी नेता तेजस्वी यादव से बिना शर्त माफ़ी मांगने की मांग की है।

राहुल गांधी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, और उनकी दिवंगत मां तथा देश की जनता से बिना शर्त माफ़ी मांगनी चाहिए। वहीं कांग्रेस पार्टी को बेबुनियाद रैलियां करने और सार्वजनिक जीवन की गरिमा को ठेस पहुंचाने के बजाय देश से माफ़ी मांगनी चाहिए।

आज यहां अरुणाचल प्रेस क्लब में पत्रकारों को संबोधित करते हुए, प्रदेश भाजपा प्रवक्ता तोबोम दाई ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी, ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनकी मां के खिलाफ की गई हालिया अपमानजनक टिप्पणियों की कड़ी निंदा करती है।

इस लोकतांत्रिक देश में एक विपक्षी दल के रूप में वे रैली आयोजित कर सकते हैं और सरकार के खिलाफ आवाज उठा सकते हैं, लेकिन हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनकी दिवंगत मां के खिलाफ असंसदीय और अपमानजनक शब्दों का प्रयोग अत्यधिक अनैतिक, असंवेदनशील और सार्वजनिक जीवन की गरिमा के विरुद्ध है। इस तरह का व्यवहार राजनीतिक विमर्श के मानकों को गिराता है और हमारे लोकतांत्रिक मूल्यों का अपमान करता है।

राहुल गांधी और उनकी पार्टी को यह समझना चाहिए कि नरेन्द्र मोदी की दिवंगत मां हीराबेन मोदी, जो एक आम नागरिक थीं और जिनकी राजनीति में कोई भूमिका नहीं थी, का नाम राजनीतिक बहस में घसीटना शर्मनाक और शालीनता के सभी मानदंडों से परे है।

कांग्रेस द्वारा आयोजित तथाकथित जन आंदोलन या वोट अधिकार यात्रा रैलियां सिर्फ़ राजनीतिक नाटक है, जिसमें वास्तविक मुद्दों का अभाव है। मुख्यमंत्री पेमा खांडू के गतिशील नेतृत्व में, हमारा राज्य प्रगति की ओर अग्रसर है और लोगों को भाजपा पर पूरा विश्वास है।

राज्य में कांग्रेस शासन के दौरान जो विकास नहीं हुआ, उससे तीन गुना अधिक भाजपा नेतृत्व सरकार के कार्यकाल में राज्य का विकास हुआ है।

कांग्रेस नेताओं द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनके के प्रति कथित अपमानजनक टिप्पणियों के खिलाफ आज सुबह राजधानी इटानगर में भाजपा ने एक शांतिपूर्ण रैली का आयोजन किया, जिसमें सैकड़ों की संख्या में भाजपा के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। शांति रैली राजधानी इटानगर के आकाशदीप से आईजी पार्क टेनीस कोर्ट तक निकाली गयी।

हिन्दुस्थान समाचार / तागू निन्गी