Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
सोनीपत, 30 अगस्त (हि.स.)। सोनीपत में स्वच्छता अभियान के
तहत नगर निगम ने सड़क और नालों की सफाई की। मुरथल रोड स्थित सेक्टर 14 मोड़ के पास
नाले से एक ट्रॉली भरकर कूड़ा निकाला गया। इसमें कार सीट कवर और फोम के टुकड़े शामिल
थे, जो पानी की निकासी में बाधा डाल रहे थे।
नगर निगम मेयर राजीव जैन के नेतृत्व
में प्रत्येक शनिवार को चल रहे स्वच्छ, स्वास्थ्य एवं सुंदर अभियान के तहत भगवत स्वरुप
आश्रम से अग्रसेन चौक और आईटीआई चौक से बंदेपुर तक सघन सफाई की गई। अभियान में निगम
की टीम के साथ भाजपा कार्यकर्ता भी जुड़े।
राजीव जैन ने बताया कि सरकार ने हरियाणा
में 11 सप्ताह का शहर स्वच्छता अभियान शुरू किया है। इसके लिए सामाजिक, धार्मिक और
व्यापारिक संगठनों का सहयोग लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि विभिन्न वर्गों के लोगों से
बैठकें कर सहयोग मांगा जा रहा है। जैन ने अपील की कि संस्थाएं अपने-अपने क्षेत्र को
स्वच्छता के लिए गोद लें, तभी अभियान सफल होगा। सफाई अभियान में पार्षद मुकेश सैनी,
मुख्य सफाई निरीक्षक सतेंद्र दहिया, सफाई निरीक्षक सुंदर मलिक, अधिवक्ता नकिन मेहरा,
जोगेंद्र, शैलेन्द्र तोमर, कली राम, बिन्द्र सैनी, वेद सैनी और विक्की सहित कई लोग
उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना