Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
सिरसा, 30 अगस्त (हि.स.)। सिरसा के अतिरिक्त उपायुक्त वीरेंद्र सहारावत ने कहा कि हरियाणा शहर स्वच्छता अभियान के तहत सिरसा जिले के सभी शहरी क्षेत्रों में व्यापक स्तर पर सफाई अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत नगर परिषद और नगर पालिकाओं द्वारा बाजारों, कॉलोनियों, गलियों, पार्कों और सार्वजनिक स्थलों को स्वच्छ बनाने के लिए व्यापक प्रयास किए जा रहे हैं। एडीसी वीरेंद्र सहरावत ने शनिवार को शहर के विभिन्न क्षेत्रों बस स्टैंड, आईटीआई चौक, सब्जी मंडी, डबवाली रोड आदि का निरीक्षण और सफाई व्यवस्था की जानकारी ली।
अतिरिक्त उपायुक्त वीरेंद्र सहरावत ने नगर परिषद के अधिकारियों को निर्देश दिए कि हरियाणा शहर स्वच्छता अभियान के तहत प्रतिदिन रिहायशी इलाकों, सार्वजनिक स्थानों, पार्कों, बाजारों, अनाजमंडी में निरंतर सफाई अभियान चलाया जाए। प्रतिदिन डोर टू डोर कूड़ा एकत्रित करवाएं। इसके साथ-साथ आमजन को भी सफाई व्यवस्था के लिए जागरूक करें।
उन्होंने आमजन से अपील की है कि वे इस अभियान में सक्रिय रूप से भाग लें और अपने शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने में योगदान दें। उन्होंने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य न केवल शहर को साफ-सुथरा रखना है, बल्कि नागरिकों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता भी फैलाना है। अतिरिक्त उपायुक्त ने रेहड़ी फल सब्जी विक्रताओं व दुकानदारों से अपील की कि वे अपनी दुकानों पर डस्टबिन अवश्य रखें। जिला प्रशासन द्वारा जिले के शहरी क्षेत्रों रानियां, ऐलनाबाद, कालांवाली, डबवाली और सिरसा में सफाई अभियान चलाया है और यह 7 नवंबर तक चलेगा। उन्होंने बताया कि इस दौरान गलियों, मोहल्लों, पार्कों, चौराहों, सडकों और सार्वजनिक स्थलों की सफाई की गई। हरियाणा शहर स्वच्छता अभियान के तहत डबवाली नगर परिषद द्वारा स्वच्छता के साथ-साथ मच्छरों से बचाव के लिए शहर में विभिन्न स्थानों पर फोगिंग करवाई गई ताकि मच्छरों के प्रकोप न हो। फॉगिंग के दौरान गलियों, मोहल्लों और सार्वजनिक स्थलों पर विशेष ध्यान दिया गया ताकि मच्छर न पनपे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Dinesh Chand Sharma